जम्मू.कश्मीर में फिर आया भूकंप
जम्मू.कश्मीर में फिर आया भूकंप

जम्मू.कश्मीर में फिर आया भूकंप

जम्मू 26 सितंबर (हि.स.)। जम्मू.कश्मीर में शनिवार दोपहर को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। श्रीनगर शहर में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह झटके श्रीनगर शहर के अलावा आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.8 मापी गई है। शनिवार दोपहर 12.02 मिनट पर आए भूकंप की गहराई सतह से 120 किलोमीटर नीचे थी। वहीं भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और काफी समय तक अपने घरों से बाहर ही रहे। खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और न ही जान माल की हानि की सूचना है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में गुरूवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। गुरूवार को जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में भूकंप आया था और इस भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in