जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू
जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू

जम्मू, 01 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में चल रहे डीडीसी चुनाव (जिला विकास परिषद्) के लिए मंगलवार को दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। मंगलवार को दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया। इस चरण में 321 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जम्मू-कश्मीर में 43 विधानसभा सीटों के अंतर्गत आने वाले इलाकों में चुनाव होगा। इसमें जम्मू की 18 सीटों पर 125 और कश्मीर की 25 सीटों पर 196 उम्मीदवार मैदान में है। इन सीटों पर कुल 760664 मतदाता हैं, जिनके लिए 2762 पोलिग स्टेशन बनाए गए हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद यह पहला चुनाव है। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in