छत्तीसगढ़: विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़: विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़: विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि

रायपुर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हो गया। सत्र शुरू होने से पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी ने की। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे सहित समिति के सदस्य बैठक में उपस्थित थे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के कोरोना संक्रमित होने की वजह से इस सत्र में पूरा कार्यभार विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के हाथों में है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पहले दिन सबसे पहले दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई। विधानसभा में दिवंगत पूर्व विधायक हीरासिंह मरकाम, पूरनलाल जांगड़े को श्रद्धांजलि दी गई। उनके आलावा लाल महेंद्रसिंह टेकाम, घनाराम साहू को सभी ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। सभी सदस्यों ने उनके कार्यों का भी जिक्र किया। 30 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र चलेगा, जिसमें कुल 7 बैठकें होंगी। इन बैठकों में ही सदन की सभी कार्रवाई संपादित की जाएंगी। सात बैठकों वाले इस विधानसभा सत्र के लिए महज़ 12 दिनों में नौ सौ से ज़्यादा सवाल पहुंचे हैं। 7 बैठकों में महज़ घंटे भर के प्रश्नकाल के लिए अबतक 961 प्रश्न विधानसभा सचिवालय को पहुंच चुके हैं। जिनमें से तारांकित प्रश्नों की संख्या 505 और अतारांकित प्रश्नों की संख्या 456 है। हिन्दुस्थान समाचार /केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in