छत्तीसगढ़ : एथेनॉल उत्पादन की दर निर्धारित करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री काे दिया धन्यवाद
छत्तीसगढ़ : एथेनॉल उत्पादन की दर निर्धारित करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री काे दिया धन्यवाद

छत्तीसगढ़ : एथेनॉल उत्पादन की दर निर्धारित करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री काे दिया धन्यवाद

केशव शर्मा रायपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। अधिशेष चावल से बनाए जा रहे एथेनॉल उत्पादन की दर निर्धारित करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। केंद्र सरकार द्वारा एथेनाॅल उत्पादन की दर 54 रुपये 87 पैसे प्रति लीटर निर्धारित की गई है। 19 अक्टूबर को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में ऑनलाइन शामिल हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने घोषणा की थी कि 10 हजार करोड़ के निवेश के साथ धान से एथेनॉल फ्यूल बनाने का काम होगा। इसके लिए नोडल एजेंसी फूड कारपोरेशन आफ इंडिया को बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को प्रेषित पत्र में जानकारी दी है कि जैव ईंधन के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में पिछले 18 माह से इस संबंध में प्रयास किए गए हैं। राज्य में धान के अतिरिक्त उत्पादन को देखते हुए बॉयो-एथेनॉल प्लांट की मांग की जा रही थी। उन्होंने इसकी अनुमति दिए जाने पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है। मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में यह भी मांग रखी है कि किसानों के अतिशय धान को सीधे एथेनाल संयंत्रों को जैव ईंधन के उत्पादन के लिए अनुमति दी जाए। इससे किसानों द्वारा संयंत्रों को सीधे धान बेचा जा सकेगा, जिससे उनकी आर्थिक उन्नति भी हो सकेगी। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in