चुनाव के दौरान जो वादा किया 'साढ़े तीन साल में पूरा किया': दिनेश चौधरी
चुनाव के दौरान जो वादा किया 'साढ़े तीन साल में पूरा किया': दिनेश चौधरी

चुनाव के दौरान जो वादा किया 'साढ़े तीन साल में पूरा किया': दिनेश चौधरी

- बोले, जनता का फिर विश्वास हासिल करूंगा जौनपुर, 10 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के साढ़े तीन साल पूरा कर लिया है। लगभग डेढ़ साल बाद फिर प्रदेश में चुनाव होना है। ऐसे में जौनपुर जनपद के विभिन्न विधानसभा के विधायकों के कामकाज और उपलब्धियों का सच जानने के लिए 'हिन्दुस्थान समाचार' ने अभियान चलाया है। जनपद के केराकत विधानसभा क्षेत्र के विकास को जानने के लिए प्रतिनिधि विश्व प्रकाश श्रीवास्तव ने भाजपा विधायक दिनेश चौधरी से बातचीत की। बातचीत में विधायक ने अपने साढ़े तीन सालों की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में केराकत विधानसभा क्षेत्र की जनता से जो वादा किया था। उप्र की भारतीय जनता पार्टी ने जो आश्वासन दिया था, उसका पूरी तत्परता के साथ, शत-प्रतिशत पालन ही नहीं किया, बल्कि उससे आगे बढ़कर सेवा का कार्य किया है। मेरे कार्य से जनता संतुष्ट होगी, मुझे पूर्ण विश्वास है। उन्होंने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में जहां कहीं भी गांव के अंतिम छोर तक आवागमन के साधन नहीं थे, बड़े पैमाने पर विभिन्न एजेंसियों से संपर्क मार्गों का निर्माण कराया गया। आजादी से लेकर आज तक जिन बस्तियों तक बिजली की रोशनी नहीं पहुंच पाई थी, ऐसे सैकड़ों गांवों का विद्युतीकरण कराया। जर्जर तारों को बदलवाकर कई स्थानों पर बड़ी क्षमता के ट्रांसफार्मर लगवाए गए। कैंप लगाकर उज्जवला योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त कनेक्शन दिए गए। आयुष्मान योजना के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा के लिए धन मुहैया कराया गया। प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न योजना जैसे मुफ्त आवास, शौचालय आदि का ईमानदारी से निर्माण कराया गया। कोरोना काल के संघर्ष को बताते हुए कहा कि प्राण संकट में डालकर साहस पूर्वक पूरे विधानसभा क्षेत्र का दौरा करता रहा। ऑनलाइन तथा स्वत: मिलकर जनता से इसके बचाव और सावधानी की जानकारी देता रहा। कोबिड सेंटरों पर जाकर, उसकी देख-रेख तथा चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण किया। जो आवश्यक सुविधाएं थी उसे मुहैया कराया। कोरोना वारियर्स का सम्मान किया। उन्हें उत्साहित कर जरूरतमंदों की मदद की। मुफ्त में मास्क, सेनेटाईजर और राशन तथा आर्थिक सहायता प्रदान की। क्षेत्र के प्रवासी नागरिकों के सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा। जमीन पर दिखने वाले कार्य के सवाल पर विधायक ने बताया कि जब विधानसभा लड़ रहा था तो मई घाट व पसेवा घाट के लोगों की पीड़ा सुनी, गोमती पर पुल न होने के नाते अवागमन का संकट था। विधायक होते ही पुल निर्माण के लिए ₹32करोड़ रूपये स्वीकृत कराया। कृषि विज्ञान केंद्र, ग्राम सभा अमहित में स्थापना 20 एकड़ क्षेत्र में स्थित है, काम चल रहा है। अग्निशमन केंद्र की स्थापना कराई, जो ग्राम सभा हुरहुरी में काम चल रहा है। राष्ट्रीय महिला महाविद्यालय की स्थापना जो ग्राम सभा मटियारी में काम चल रहा है। राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना जो ग्राम सभा पंचवर में काम चल रहा है। केराकत नगर का सौन्दरीकरण का कार्य भब्यरूप से किया गया। उन्होंने बताया कि अपने विधानसभा में 72 नए पंचायत भवन का निर्माण कराया। इसके अतिरिक्त और बहुत महत्वपूर्ण कार्य किए गए। विधायक ने कहा कि डेढ़ वर्ष बाद 2022 में पुन: विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में आत्मविश्वास के साथ कहना चाहता हूं उत्तर प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार की नीतियों, विकासपरक योजनाओं, स्वत: मेरे द्वारा किए गए, बड़े पैमाने पर विकास कार्यों के बल पर निश्चित ही पिछली बार से भी ज्यादा जनता का विश्वास हासिल करूँगा। उन्होंने दावा किया कि जनता पूरी तरह से संतुष्ट है तथा भारतीय जनता पार्टी के साथ तन-मन-धन से खड़ी है और मेरे कार्यों से संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के पहले कि सारी सरकारें निष्क्रिय रही। अत्याचार और सरकारी धन की बंदर बाट में लगी हुई थी। जिसके कारण उन दलों के बड़े नेता या तो जेल में हैं या जमानत पर हैं। उन्होंने बताया कि मेरे विधायक चुने जाने के पहले वहां या तो सपा के विधायक होते थे या बसपा के, वे किसी जाति विशेष के उत्थान में लगे थे। क्षेत्र के समग्र विकास से इनका कोई लेना-देना नहीं था। देश की जनता की इच्छा थी, राम मंदिर का शीघ्र निर्माण हो विधायक दिनेश ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम, इस देश की आत्मा हैं, आस्था का केंद्र है। देश की जनता की हार्दिक, इच्छा थी राम मंदिर का शीघ्र निर्माण हो। विदेशी आक्रमणकारी बाबर द्वारा 500 वर्ष पूर्व राम मंदिर को ध्वस्त कर बनवाए गए बाबर मस्जिद के स्थान पर मंदिर बने। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भब्य राम मंदिर की आधार शिला रखी। पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा है। तय है जनता भाजपा को फिर बहुमत देने जा रही। उन्होंने कहा कि आपके न्यूज एजेंसी के माध्यम से कहना चाहता हूं 'केंद्र और प्रदेश की सरकारों ने देश के सम्मान और गौरव को ऊँचा उठाया है। सीमा पर शत्रुओं के मुंहतोड़ जवाब दिया है। आत्मनिर्भर भारत, सबका साथ सबका विकास, के नारे को साकार किया है। देश की जनता का विश्वास जीता है। -क्षेत्रीय जनता ने भी विधायक के कार्य को सराहा विधायक के पड़ोस और आसपास के लोगों ने कहा कि बहुत दिनों के बाद क्षेत्र के विकास और जनता के दुख दर्द में सम्मिलित होने वाले भारतीय जनता पार्टी के विधायक मिले हैं। भाजपा की सरकार शत-प्रतिशत ईमानदारी भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त, और पारदर्शी सरकार है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in