घायल बेटी का उपचार कराने अस्पताल आए पिता-मां पर युवकों ने किया तलवारों से हमला
घायल बेटी का उपचार कराने अस्पताल आए पिता-मां पर युवकों ने किया तलवारों से हमला

घायल बेटी का उपचार कराने अस्पताल आए पिता-मां पर युवकों ने किया तलवारों से हमला

सुल्लर गांव से घर से बिना बताए एक्टिवा लेकर निकली युवती का अम्बाला-हिसार बाईपास पर एक्सीडेंट हो गया। युवती की तलाश में परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा वहां युवती के साथ गांव का युवक मंगू खड़ा था। गुस्साए परिजनों की मंगू से मारपीट हुई। परिजन बेटी को लेकर सिटी सिविल अस्पताल चले गए। वहीं बेइज्जत महसूस कर रहा मंगू अपने भाई बलजिंद्र सिंह उर्फ बट्टू व अन्य सात- आठ युवकों को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंच गया। यहां युवती के पिता व मां पर तलवारों से हमला कर दिया। यह घटना अस्पताल के सीसीटीवी में कैद हो गया। सिक्योरिटी गार्ड व बयान लेने पहुंची पुलिस की मौजूदगी के बावजूद हमलावर युवक मौके से भाग निकले और फिर गांव में जाकर युवती के कुनबे के अन्य परिजनों से मारपीट की व घरों में तोड़फोड़ की। इस मामले में सदर पुलिस ने युवती के चचेरे भाई रघुबीर सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया है, जबकि बलदेव नगर पुलिस ने पिता मलकीत सिंह के बयान पर केस दर्ज किया है। सोमवार दोपहर सामने आए इस मामले में ट्रॉमा सेंटर में युवती के परिजनों पर हमला करने आए युवकों ने अपने मोटरसाइकिल अस्पताल से बाहर ही खड़े कर दिए थे। जिसके बाद युवक अपनी तलवारें छिपाते हुए ट्राॅमा सेंटर के अंदर पहुंचे और वहां बयान लेने आए सदर पुलिस के मुलाजिम व सिक्योरिटी गार्ड की मौजूदगी में परिजनों पर हमला कर दिया। हमलावार युवक बेखौफ थे और युवती के पिता मलकीत सिंह को निशाना बनाए हुए थे। हालांकि, मलकीत की पत्नी शकुंतला व छोटी बेटी ने बीच-बचाव किया। शकुंतला को हाथ पर तलवार से घाव लगे हैं। इसके बाद भी हमलावरों को चैन नहीं पड़ी और गांव सुल्लर में मलकीत सिंह के भतीजे के परिवार अन्य परिजनों पर हमला करते हुए घरों में तोड़फोड़ की। भतीजे रघुबीर सिंह के मुताबिक वह अम्बाला आया हुआ था तब उसे घर से दोपहर सवा तीन बजे फोन आया कि घर के बाहर बलजिंद्र उर्फ बट्टू व सात आठ लड़के ललकारे मार रहे हैं। इसी बीच जब हमलावरों ने उसके पिता मंगत राम व घर पर कुर्सियां पेंट करने आए पेंटर गोपाल को पीटा। घर के दरवाजे खिड़कियों के साथ वहां खड़े मोटरसाइकिलों में रॉड से तोड़फोड़ की। सदर एसएचओ सुरेश सैनी ने बताया कि यह झगड़ा घर से एक्टिवा लेकर आई युवती का सड़क किनारे खड़े मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट के बाद शुरू हुआ। दोपहर में घरों में हमला किया गया। वहीं, बलदेव नगर थाना के एसएचओ सुनील कुमार के मुताबिक अस्पताल में हुई मारपीट को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in