गिरने लगा मुख्तार अंसारी के ख़ास गणेश दत्त मिश्रा की छह मंजिला इमारत
गिरने लगा मुख्तार अंसारी के ख़ास गणेश दत्त मिश्रा की छह मंजिला इमारत

गिरने लगा मुख्तार अंसारी के ख़ास गणेश दत्त मिश्रा की छह मंजिला इमारत

गाजीपुर, 06 दिसम्बर (हि.स.)। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्र की छह मंजिला बिल्डिंग को प्रसाशन द्वारा रविवार की सुबह ध्वस्त किये जाने का कार्य शुरू कर दिया गया। इस बहुमंजिला इमारत को गिराने के लिए एसडीएम कोर्ट के आदेश पर जिला अधिकारी एमपी सिंह की अगुवाई वाली आठ सदस्य बोर्ड ने शनिवार की देर शाम मुहर लगा दी। मालूम हो कि शनिवार की रात को ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बिल्डिंग का निरीक्षण किया गया और मार्किंग की गई। गणेश दत्त मिश्र ने अपने पिता के नाम पर शहर से बिल्कुल सटे रजदेपुर देहाती स्थित श्रीराम कॉलोनी में उस बिल्डिंग का निर्माण करवा रहे हैं। यह बिल्डिंग अभी निर्माणाधीन है, आरोप है कि निर्माण में मास्टर प्लान के नियमों की अनदेखी की गई है। ज्ञात हो कि नगर से सटे रजदेपुर देहाती स्थित गणेशदत्त मिश्रा के पिता शिवशंकर मिश्र के नाम से हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का सदर एसडीएम ने नोटिस जारी किया है। इस पर मालिकान ने जिलाधिकारी के यहां अपील दाखिल की थी। सदर एसडीएम ने बीते 12 नवम्बर को आदेश जारी किया था। उन्होंने सख्त निर्देश दिया था कि एक सप्ताह के अंदर अगर वह स्वयं अवैध निर्माण नहीं गिराएंगे तो प्रशासन इसे ध्वस्त कर देगा। इसमें जो भी खर्च आएगा, उसे उनसे वसूल किया जाएगा। जिला प्रशासन के अनुसार यह बिल्डिग बिना मास्टर प्लान द्वारा नक्शा स्वीकृति के ही बनाया गया है। इस पर एसडीएम ने यह नोटिस जारी किया है। इसी आदेश के बाद मालिकान ने जिलाधिकारी के यहां अपील दाखिल की थी। जिसपर बीती रात डीएम की अगुवाई वाली बोर्ड की बैठक में राहत न मिलने के बाद ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई। हालांकि प्रशासन की इस कार्यवाही को मुख्तार अंसारी और उनके लोगों के विरुद्ध चल रहे अभियान से जोड़कर देखा जा रहा है, इस मामले को लेकर गणेश दत्त मिश्रा हाई कोर्ट भी गए थे मगर वहां उन्हें राहत नहीं मिली थी। उसके बाद एसडीएम कोर्ट ने उनकी निर्माणाधीन बिल्डिंग को गिराने का आदेश दिया। रविवार तड़के सुबह प्रशासनिक अमला पोकलेन के साथ उस बिल्डिंग के पास पहुंच गया और बिल्डिंग को ध्वस्त करने का काम शुरू हो गया। खास बात यह कि जब पिछले दिनों इस बिल्डिंग की चर्चाएं पूरे जनपद में चल रही थी तभी गणेश दत्त मिश्र समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। जाहिर सी बात है कि अब प्रशासन के इस एक्शन पर राजनीतिक पार्टियों का रिएक्शन जरूर आएगा। गौरतलब हो कि जनपद निवासी गणेश दत्त मिश्रा की पहचान काफी अरसे से मुख्तार के करीबियों में होती रही है। जो पहले छोटे-मोटे अपराधिक गतिविधियों में लगे रहे। लेकिन पिछले 10 से अधिक वर्षों से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में जमीन से जुड़े कारोबार देखने का काम करते हैं। जिनकी पहचान एक मजबूत प्रॉपर्टी डीलर के रूप में हो चुकी है। जिसमें मुख्तार अंसारी का काफी सहयोग माना जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीराम/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in