कोरोना से होने वाली मृत्युदर घटकर 1.70 प्रतिशत हुई
कोरोना से होने वाली मृत्युदर घटकर 1.70 प्रतिशत हुई

कोरोना से होने वाली मृत्युदर घटकर 1.70 प्रतिशत हुई

नई दिल्ली, 07 सितम्बर (हि.स.)। देश में कोरोना के कुल मामलों का 60 प्रतिशत अकेले पांच राज्यों में है। इनमें 21.6 प्रतिशत मामले अकेले महाराष्ट्र में है। दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश है, जिसमें 11.8 प्रतिशत, तीसरे स्थान पर तमिलनाडु जहां 11.0 प्रतिशत, चौथे नंबर पर कर्नाटक जिसमें 9.5 प्रतिशत और पांचवे नंबर पर उत्तर प्रदेश है, जहां 6.3 प्रतिशत मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं, देश में कोरोना से होने वाली मृत्युदर घटकर 1.70 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति के तहत किए गए विभिन्न समन्वित और सक्रिय प्रयासों से शुरुआती चरण में ही मामलों की पहचान करने में मदद मिली। बेहतर एम्बुलेंस सेवाओं और रोगियों की स्थिति ज्यादा बिगड़ने से पहले ही समय रहते उन्हें अस्पताल में भर्ती किए जाने से बड़ी संख्या में लोग ठीक हो रहे हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है। देश में कोविड के सक्रिय मामलों का सबसे ज्यादा 26.76 प्रतिशत भी महाराष्ट्र में ही है इसके बाद (11.30 प्रतिशत) के साथ आंध्र प्रदेश, (11.25 प्रतिशत) के साथ कर्नाटक, (6.98 प्रतिशत) के साथ उत्तर प्रदेश और (5.83 प्रतिशत) के साथ तमिलनाडु का स्थान है। देश में कोविड के कुल सक्रिय मामलों का अकेले 62 प्रतिशत इन पांच राज्यों में है। आंध्र प्रदेश में सबसे अधिक रिकवरी दर देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 32.5 लाख को पार कर पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटों में 11,915 लोगों के ठीक होने के साथ ही आंध्र प्रदेश में रिकवरी दर सबसे अधिक रही। इसके साथ कर्नाटक में 9575 और महाराष्ट्र में 7826 जबकि तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में क्रमश: 5820 और 4779 लोग ठीक हुए। इन 5 राज्यों ने पिछले 24 घंटों में देश में रिकवरी दर में 57 प्रतिशत का योगदान दिया। हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in