कोरोना से होने वाली मृत्यु दर को एक प्रतिशत से नीचे लाने का दिया राज्यों को टारगेट
कोरोना से होने वाली मृत्यु दर को एक प्रतिशत से नीचे लाने का दिया राज्यों को टारगेट

कोरोना से होने वाली मृत्यु दर को एक प्रतिशत से नीचे लाने का दिया राज्यों को टारगेट

- डॉ. हर्षवर्धन बोले, दुनिया के मुकाबले देश में कोरोना से सबसे कम मृत्यु दर - राज्यों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा करें टेस्ट विजयलक्ष्मी नई दिल्ली, 10 जुलाई (हि.स.)। केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर के साथ टेलिफोन पर बात की। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सुधरते हालात पर संतोष जताते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि यहां कोरोना से मरने वालों का प्रतिशत 1.39 है, जिसे एक प्रतिशत के नीचे लाने का लक्ष्य दिया गया है। बातचीत का ब्योरा देते हुए उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में चेन्नई अब भी हॉटस्पॉट बना हुआ है। लेकिन हालात यहां ठीक होने लगे हैं। मौजूदा समय में यहां 46,655 एक्टिव मामले है। उन्होंने बताया कि तमिलनाडु ने बुखार की जांच करने के लिए 350 मोबाइल क्लिनिक की शुरूआत की जो रोजाना 40 हजार से ज्यादा लोगों की जांच करता है। उन्होंने बताया कि तमिलनाडु सरकार को ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने की सलाह दी गई है खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पिछले कुछ दिनों में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। देश की स्थिति पर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में अभी तकरीबन 3 लाख एक्टिव मामले हैं जो जल्दी ही ठीक स्वस्थ हो जाएंगे। राज्यों को कहा गया है कि वे खूब टेस्टिंग करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की पहचान कर उनका इलाज किया जा सकें। प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश कोरोना के खिलाफ जंग मजबूती से लड़ रहा है। जल्दी ही इस जंग में सभी देशवासियों की जीत होगी। देश में स्थिति नियंत्रण में है इसलिए चिंता की बात नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की वे मास्क जरूर लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in