कोरोना से जुड़ी सस्ती और सुलभ वैक्सीन के लिए विश्व की निगाहें भारत पर : एस जयशंकर
कोरोना से जुड़ी सस्ती और सुलभ वैक्सीन के लिए विश्व की निगाहें भारत पर : एस जयशंकर

कोरोना से जुड़ी सस्ती और सुलभ वैक्सीन के लिए विश्व की निगाहें भारत पर : एस जयशंकर

नई दिल्ली, 16 नवम्बर (हि.स.)। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि दुनिया कोविड-19 महामारी से जुड़ी हुई सस्ती और सुलभ वैक्सीन के लिए भारत की ओर देख रही है। विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को डेक्कन डायलॉग के तीसरे चरण को संबोधित कर रहे थे। यह विदेश मंत्रालय की पहल पर भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है। इस दौरान विदेश मंत्री ने दुनिया के सभी देशों को कोरोना महामारी से संकट से उबरकर एक सहयोगी सोच के साथ आगे बढ़ने की अपील की। एस जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में कोरोना महामारी की वैक्सीन सभी को उचित दामों पर उपलब्ध कराने में मदद का वादा किया है और दुनिया भर के अपने समकक्षों से बातचीत करते हुए उन्हें यह अनुभव आया है कि इसका इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में भारत मानवीय संकट में सहायता के लिए सबसे पहले आगे आकर काम करने वाला देश बना है। चाहे नेपाल का भूकंप हो, चाहे यमन का गृह युद्ध या मोजांबिक में चक्रवाती तूफान और श्रीलंका में हुआ भूस्खलन हो, भारत ने पहल कर सहायता की है। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत के प्रयासों से दुनिया में आतंकवाद और उनके प्रारूपों के प्रति जागरूकता पैदा हुई है। उन्होंने कहा कि दुनिया ने आतंकवाद की विभीषिका को सितम्बर-11 के अमेरिकी हमलों के बाद जाना, लेकिन अभी भी दुनिया पूरे मन से इसके खिलाफ लड़ने के प्रयास नहीं कर रही है। हमारे करीबी पड़ोसी लगातार सीमा पार आतंकवाद को समर्थन दे रहे हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि दुनिया धीरे-धीरे अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के रूप से परिचित हो रही है। हमारे लगातार किए गए प्रयासों से इसके विभिन्न पहलू सामने आए हैं, जिसमें आतंकवाद को धन मुहैया कराना, धार्मिक उन्माद पैदा करना और इंटरनेट माध्यम से आतंक के लिए भर्ती करना शामिल है। कोशिश है कि एक समायोजित व्यापक सोच पैदा हो और हम तब तक प्रयास करते रहेंगे । हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in