कोरोना संक्रमित कन्याकुमारी से सांसद एच वसंत कुमार का निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शोक
कोरोना संक्रमित कन्याकुमारी से सांसद एच वसंत कुमार का निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

कोरोना संक्रमित कन्याकुमारी से सांसद एच वसंत कुमार का निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

नई दिल्ली, 28 अगस्त (हि.स.)। लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के सदस्य व तमिलनाडु की कन्याकुमारी सीट से सांसद एच वसंत कुमार का शुक्रवार को निधन हो गया। वह कोरोना संक्रमित थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। कन्याकुमारी से 70 वर्षीय सांसद को कोरोना महामारी से संक्रमित पाए जाने के बाद 10 अगस्त को चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल में दाखिल कराया गया। अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार निमोनिया होने के कारण उनकी स्थिति काफी ज्यादा गंभीर थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा कि उनका व्यापार जगत और समाज सेवा में किया गया योगदान अविस्मरणीय है। मुलाकात के दौरान हमेशा उन्होंने उनमें तमिलनाडु की प्रगति के प्रति एक जनून देखा है। वह उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। वसंत कुमार पहले दो बार राज्य में विधायक रह चुके हैं और राज्य कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक और घरेलू अप्लायंस के स्टोर स्थापित किए हैं। उनका एक वसंत टीवी नामक मनोरंजन चैनल भी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने शोक संदेश में कहा कि वह इस समाचार को पाकर काफी आहत हैं। कांग्रेस पार्टी की वैचारिक सोच के प्रति उनका समर्पण और लोगों के प्रति उनका सेवा भाव हमेशा हमारे दिलों में रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in