कोरोना के मद्देनजर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय विशेषज्ञों की टीम भेजेगा जम्मू
कोरोना के मद्देनजर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय विशेषज्ञों की टीम भेजेगा जम्मू

कोरोना के मद्देनजर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय विशेषज्ञों की टीम भेजेगा जम्मू

- जम्मू में कोरोना का रिकवरी रेट 33.5 प्रतिशत नई दिल्ली, 18 सितम्बर (हि.स.)। जम्मू में कोरोना के बढ़ते मामले और रिकवरी रेट बेहद कम होने के मद्देनजर केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने विशेषज्ञों की टीम जम्मू भेजने का फैसला किया है। केन्द्र की विशेषज्ञों की टीम जम्मू के स्वास्थ्य अधिकारियों और जिला अधिकारी के साथ स्थिति की समीक्षा करेंगे। इस टीम में एनसीडीसी के निदेशक डॉ. एसके सिंह और एम्स के प्रोफेसर डॉ. विजय हड्डा शामिल हैं। यह टीम बक्शीनगर और गांधीनगर के अस्पतालों में मौजूदा तैयारियों और उपायों की समीक्षा करेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल की अध्यक्षता में दो सदस्यीय टीम ने श्रीनगर के अस्पतालों का जायजा लिया था। अस्पतालों और स्थानीय प्रशासन की तरफ से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की। जम्मू में अब तक कोरोना के 9428 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक 3196 लोग ठीक हो चुके हैं और 117 लोगों की मौत हो चुकी है। जम्मू में 6115 एक्टिव मामले हैं। यहां मामले दोगुने होने की रफ्तार 15.4 दिन है। रिकवरी रेट 33.9 प्रतिशत है। हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in