कोरोना के दूसरे चरण से निपटने को अधिकारी रहें सतर्क: मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर
कोरोना के दूसरे चरण से निपटने को अधिकारी रहें सतर्क: मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर

कोरोना के दूसरे चरण से निपटने को अधिकारी रहें सतर्क: मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर

-सीएम ने राज्यवासियों से भा का सतर्कता बरतने की अपील हैदराबाद (तेलंगाना), 23 नवम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने कुछ राज्यों में फिर से तेजी से बढ़ रहे करोना के मामलों को देखते हुए राज्य के अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। साथ ही महामारी के दूसरे चरण से निपटने के लिएअधिकारियों को एहतिहाती कदम उठान का आदेश दिया है। सीएम ने राज्य की जनता से करोना को लेकर काफी सतर्क रहने को अपील भी की। मुख्यमंत्री आज अपने पार्टी कार्यालय में नगर निगम चुनावों का घोषणा पत्र जारी करते वक्त एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में करोना के प्रकोप दोबारा न बढ़े, इसके लिए हमें तैयार रहना होगा ताकि संक्रमण का दूसरा चरण शुरू होने की स्थिति से निपटना जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग खुद की सुरक्षा के प्रति विशेष ध्यान दें। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद पहले स्वास्थ्य कर्मियों को देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 95 प्रतिशत है। राहत की बात है कि राज्य में मृत्यु दर भी बहुत कम है पर हमें सतर्कता बरतनी होगी। उन्होंने बताया कि राज्यभर में ऑक्सीजन की सुविधा वाले 10 हजार बेड उपलब्ध हैं।फिलहाल राज्य में स्थिति नियंत्रण में है। सीएम ने कहा कि दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, केरल और पश्चिम बंगाल में करोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में कविड 19 के दूसरे चरण शुरू होने का खतरा आशंका है। इसी भयावह स्थिति को देखते हुए राज्य की जनता को काफी सतर्क रहना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/ नागराज राव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in