कैबिनेट : जम्मू-कश्मीर राजभाषा विधेयक 2020 को मंजूरी
कैबिनेट : जम्मू-कश्मीर राजभाषा विधेयक 2020 को मंजूरी

कैबिनेट : जम्मू-कश्मीर राजभाषा विधेयक 2020 को मंजूरी

नई दिल्ली, 02 सितम्बर (हि.स.)। केन्द्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर राजभाषा विधेयक 2020 को मंजूरी प्रदान कर दी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में इस प्रस्ताव को आज मंजूरी प्रदान की गई है। केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को बताया कि विधेयक के तहत जम्मू-कश्मीर में उर्दू, कश्मीरी, डोगरी, हिन्दी और अंग्रेजी को राज्य में राजभाषा के तौर पर इस्तेमाल करने का प्रावधान है। सांसद व केन्द्रीय मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि इस विधेयक से अब जम्मू-कश्मीर में उर्दू और इंग्लिश के बाद चार और भाषाएं राजभाषा के तौर पर शामिल की जाएंगी। इससे राज्य में लम्बे समय से चली आ रही हिन्दी की मांग पूरी होगी और यह अनुच्छेद 370 हटाकर पैदा की गई समानता की भावना के अनुरूप है। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in