कैबिनेट- अडानी समूह को पीपीपी मॉडल के तहत तीन एयरपोर्ट लीज पर देने को मंजूरी
कैबिनेट- अडानी समूह को पीपीपी मॉडल के तहत तीन एयरपोर्ट लीज पर देने को मंजूरी

कैबिनेट- अडानी समूह को पीपीपी मॉडल के तहत तीन एयरपोर्ट लीज पर देने को मंजूरी

नई दिल्ली, 19 अगस्त (हि.स.)। केंद्र सरकार ने बुधवार को जयपुर, गुवाहाटी और तिरुअनंतपुरम हवाई अड्डों को सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत अडानी समूह को लीज पर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। वर्तमान में देश के हवाई अड्डे भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के तहत परिचालन करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी।सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अडानी एंटरप्राइजेज को संचालन, प्रबंधन और विकास के लिए तीन हवाई अड्डों जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम को पट्टे पर देने को मंजूरी दी है। अडानी एंटरप्राइजेज भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा 50 साल की अवधि के लिए आयोजित वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मक बोली में सफल बोलीदाता बने हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 50 साल के परिचालन के बाद यह एयरपोर्ट फिर से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अंतर्गत आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को इससे 1075 करोड़ का लाभ होगा जिसका इस्तेमाल देश में अन्य एयरपोर्ट विकसित करने में किया जाएगा। साथ ही इससे यात्रियों को अच्छी सुविधा मिलेगी और एक नई कार्य क्षमता और ऊर्जा आएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in