केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गन्ने का लाभकारी मूल्य 10 रुपये बढ़ाकर 285 रुपये कुंतल किया
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गन्ने का लाभकारी मूल्य 10 रुपये बढ़ाकर 285 रुपये कुंतल किया

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गन्ने का लाभकारी मूल्य 10 रुपये बढ़ाकर 285 रुपये कुंतल किया

नई दिल्ली, 19 अगस्त (हि.स.)। केंद्र सरकार ने गन्ने का उचित एवं लाभकारी (एफआरपी) मूल्य 10 रुपये बढ़ाकर 285 रुपये कुंतल कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई आर्थिक मामलों की केंद्रीय मंत्रिमंडल (सीसीईए) की बैठक में गन्ने का उचित एवं लाभकारी मूल्य 10 रुपये बढ़ाने को मंजूरी दी गई है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सीसीईए के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि गन्ने का उचित एवं लाभकारी (एफआरपी) दाम 10 रुपये बढ़ाकर 285 रुपये कुंतल करने को मंजूरी दी गई है। यह दाम गन्ने के अक्तूबर 2020 से शुरू होने वाले नए विपणन सत्र के लिए तय किया गया है। उन्होंने कहा कि एक करोड़ गन्ना किसानों के लिए लाभकारी मूल्य बढ़ाकर 285 रुपये प्रति कुंतल निश्चित हुआ है। ये 10 फीसदी रिकवरी के आधार पर है। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in