केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने असम में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने असम में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने असम में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी

गुवाहाटी, 26 दिसम्बर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को असम में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। उन्होंने उत्तर गुवाहाटी के अमीनगांव स्थित कुमार भास्कर बर्मन क्षेत्र में आयोजित एक समारोह के दौरान 755 करोड़ रुपये की लागत वाले सुपर स्पेशलिटी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी जिसके तहत राजधानी के पान बाजार स्थित महेंद्र मोहन चौधरी हॉस्पिटल में सुपर स्पेशलिटी विंग तथा लोकप्रिया गोपीनाथ बोर्दोलोई चेस्ट हॉस्पिटल, काला पहाड़ के सुपर स्पेशलिटी विंग को लेकर आया जाएगा। गृह मंत्री शाह ने असम दर्शन योजना के तहत राज्य के कुल आठ हजार नाम घरों में से 6972 नाम घरों को ढाई लाख रुपए के हिसाब से दिए जाने संबंधी योजना की औपचारिक शुरुआत की। इसके लिए सरकार ने 200 करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। राज्य के नगांव जिला स्थित महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान बटद्रबा थान के विकास संबंधी 188 करोड़ रुपए लागत वाली परियोजना की भी केंद्रीय गृह मंत्री ने आधारशिला रखी। अपने संबोधन में गृह मंत्री शाह ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दिनों में इस विशिष्ट सांस्कृतिक धरोहर का रखरखाव कांग्रेस नहीं कर सकी। यहां तक कि अवैध विदेशी लोगों ने इस पर कब्जा कर रखा था। अपने इस यात्रा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने अन्य कई योजनाओं की भी आधारशिला रखी। इस दौरान कई सभा समारोह आदि आयोजित किए गए। अपने संबोधन में गृह मंत्री ने असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल की पूरी टीम को धन्यवाद दी। अपने संबोधन में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्वोत्तर को विकास के सिलसिले में प्राथमिकता देने संबंधी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कई योजनाओं की चर्चा की। उन्होंने आज एक साथ नौ लॉ कॉलेजों की भी आधारशिला रखी। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री के साथ मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, राज्य के वित्त आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा समेत कई भाजपा के नेता पदाधिकारी एवं मंत्री भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in