केंद्र ने 'आत्मनिर्भर भारत पैकेज' के तहत कर्नाटक को 4,750 करोड़ रुपये निर्धारित किए : एस टी सोमशेखर
केंद्र ने 'आत्मनिर्भर भारत पैकेज' के तहत कर्नाटक को 4,750 करोड़ रुपये निर्धारित किए : एस टी सोमशेखर

केंद्र ने 'आत्मनिर्भर भारत पैकेज' के तहत कर्नाटक को 4,750 करोड़ रुपये निर्धारित किए : एस टी सोमशेखर

बेंगलुरु, 15 नवम्बर (हि.स.)। सहकारिता मंत्री एसटी सोमशेखर ने कहा कि केंद्र ने सहकारी क्षेत्र के विकास के लिए 'आत्मनिर्भर भारत पैकेज' के तहत कर्नाटक को 4,750 करोड़ रुपये निर्धारित किये हैं। हमने केंद्र को 600 करोड़ रुपये अनुदान जारी करने सम्बन्धी प्रस्ताव भेजा है। मंगलौर में रविवार को एससीडीसीसी बैंक द्वारा आयोजित 67 वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र ने नाबार्ड के माध्यम से सहकारिता विभाग को 1,750 करोड़ रुपये भी दिए हैं। मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कर्नाटक में आशा कार्यकर्ताओं को 12.75 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई थी। विभाग ने राज्य में अर्थिका स्पंदना कार्यक्रम के तहत वितरित किए गए ऋणों के उपयोग की देखरेख के लिए प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन रहमान/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in