किसान आंदोलन के चलते 17 तक प्रभावित रहेंगी एक्सप्रेस ट्रेनें
किसान आंदोलन के चलते 17 तक प्रभावित रहेंगी एक्सप्रेस ट्रेनें

किसान आंदोलन के चलते 17 तक प्रभावित रहेंगी एक्सप्रेस ट्रेनें

चंडीगढ़, 14 दिसम्बर (हि.स.)। पंजाब में किसान जत्थेबंदियों के आंदोलन को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा 24 सितम्बर से लगातार रेल गाड़ियों को रद्द, मार्ग तब्दील और ट्रेनों के संचालन को घटाया जा रहा है। इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में रेलवे ने कुछ और ट्रेनों को रद्द, आंशिक रूप से रद्द एवं मार्ग तब्दील किया है। रेलवे ने सोमवार को जिन ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है उनमें ट्रेन संख्या 05211 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जेसीओ 15 दिसम्बर को रद्द रहेगी। 05212 अमृतसर-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन जेसीओ 17 दिसम्बर को रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 02715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस जेसीओ को 15 दिसम्बर को नई दिल्ली में समाप्त किया जाएगा। ट्रेन संख्या 02716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस जेसीओ 17 दिसम्बर को नई दिल्ली से निकलेगी और नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस जेसीओ 15 दिसम्बर को चंडीगढ़ में समाप्त होगी। अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस जेसीओ 17 दिसम्बर को चंडीगढ़ से शुरू होगी और चंडीगढ़-अमृतसर-चंडीगढ़ के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 08237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस जेसीओ 15 को अंबाला में समाप्त हो जाएगी। 08238 अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस जेसीओ 17 दिसम्बर को अंबाला से चलेगी और अंबाला-अमृतसर-अंबाला के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। 02357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस जेसीओ 15 दिसम्बर को अम्बाला में समाप्त होगी। 02358 अमृतसर- कोलकाता एक्सप्रेस जेसीओ 17 दिसम्बर को अंबाला से चलेगी और अंबाला -अमृतसर- अंबाला के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। इसी तरह 05933 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस जेसीओ 15 दिसम्बर को अंबाला में अल्पावधि में समाप्त हो जाएगी। ट्रेन संख्या 05934 अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस जेसीओ 18 दिसम्बर को अंबाला से शुरू होगी और अंबाला -अमृतसर- अंबाला के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। 04651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस जेसीओ 15 दिसम्बर को अंबाला में अल्पावधि में समाप्त हो जाएगी। 04652 अमृतसर-जयनगर जेसीओ 16 दिसम्बर को अंबाला से चलेगी और अंबाला-अमृतसर-अंबाला के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। वहीं, जिन ट्रेनों का परिचालन मार्ग परिवर्तन किया गया है उनमें गाड़ी संख्या 02903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल जेसीओ को ब्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलाने के लिए डायवर्ट किया जाएगा। इसके अलावा ट्रेन संख्या 02904 अमृतसर- मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस स्पेशल जेसीओ, 04649/73 जयनगर - अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल जेसीओ, 04650/74 अमृतसर- जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल जेसीओ को अमृतसर-तरनतारन- ब्यास के रास्ते चलाने के लिए मार्ग परिवर्तित किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /नरेंद्र जग्गा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in