कामाख्या धाम पहुंचे सीजेआई एसए बोबड़े, मां कामाख्या का लिया आशीर्वाद
कामाख्या धाम पहुंचे सीजेआई एसए बोबड़े, मां कामाख्या का लिया आशीर्वाद

कामाख्या धाम पहुंचे सीजेआई एसए बोबड़े, मां कामाख्या का लिया आशीर्वाद

गुवाहाटी, 20 दिसम्बर (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) एसए बोबड़े ने रविवार को नीलाचल पहाड़ पर स्थित विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ कामाख्या धाम पहुंचकर मां कामाख्या का आशीर्वाद लिया। सीजेआई के कामाख्या धाम पहुंचने के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। सीजेआई बनने के बाद पहली बार वे गुवाहाटी पहुंचे हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर के चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीजेआई बोबड़े दो दिन तक गुवाहाटी में रहे। गुवाहाटी पहुंचने के बाद पहले दिन उन्होंने खानापाड़ा स्थित असम प्रशासनिक महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। असम प्रशासनिक महाविद्यालय में वन संरक्षक विषय पर आयोजित परिचर्चा में उन्होंने हिस्सा लिया, जिसमें असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मिजोरम के न्यायिक विभाग के साथ ही वन विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। रविवार शाम को वे गुवाहाटी से मिजोरम के लिए रवाना होंगे। वहीं से वे त्रिपुरा जाएंगे। जिसके बाद वे कोलकाता के लिए रवाना होंगे। चार दिवसीय दौरे के तहत 19 दिसम्बर को सीजेआई गुवाहाटी पहुंचे थे। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in