कांकेर, कोरबा व महासमुंद में नया मेडिकल कॉलेज खोला जायेगा
कांकेर, कोरबा व महासमुंद में नया मेडिकल कॉलेज खोला जायेगा

कांकेर, कोरबा व महासमुंद में नया मेडिकल कॉलेज खोला जायेगा

रायपुर ,2 दिसम्बर (हि.स.)।राज्य में कांकेर, कोरबा व महासमुंद में नया मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है। शासन ने इसके लिए डीन की नियुक्ति समेत सेटअप जारी कर दिया है। हालांकि केवल कांकेर के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के पास आवेदन किया है। बाकी दाे काॅलेजाें के लिए प्रक्रिया चल रही है। हालांकि 15 दिसंबर आवेदन करने की आखिरी तारीख है। पहले ये तारीख 30 नवंबर तय थी। इसे बढ़ाया गया है। कांकेर, कोरबा, महासमुंद में अगले सत्र से मेडिकल कॉलेज शुरू होने की संभावना है। इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से एनएमसी के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा। उसके बाद निरीक्षण के लिए जरूरी फीस जमा की जाएगी। कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर व फैकल्टी संबंधी जरूरी जानकारी भी भेजी जाएगी। उसी के बाद एनएमसी की टीम निरीक्षण के लिए आएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in