ओडिशा में पहली से 12वीं तक के सिलेबस में 30 प्रतिशत कमी करने का निर्णय
ओडिशा में पहली से 12वीं तक के सिलेबस में 30 प्रतिशत कमी करने का निर्णय

ओडिशा में पहली से 12वीं तक के सिलेबस में 30 प्रतिशत कमी करने का निर्णय

भुवनेश्वर, 26 अगस्त (हि.स.)। कोरोना के कारण विद्यालयों में पढ़ाई प्रभावित होने के कारण राज्य सरकार ने 2020-21 शैक्षणिक सत्र के लिए पाठ्य़क्रम को 30 प्रतिशत कम करने का निर्णय किया है। राज्य के विद्यालय व जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने यह बताया है। उन्होंने कहा कि पहली से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए पाठ्यक्रम को 30 प्रतिशत कम करने के लिए निर्णय किया गया है। इस संबंध में गठित तीन कमेटियों की सिफारिश के बाद इस निर्णय को किया गया है। नया सिलेबस माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, उच्च मध्यमिक शिक्षा परिषद तथा शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए वेबसाइट एससीईआरटी पर उपलब्ध होगी। राज्य में विद्यालय खोले जाने संबंधी निर्णय के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे गये एक सवाल के उत्तर में शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने कहा कि केन्द्र सरकार की नयी गाइड लाइन आने के बाद इस पर निर्णय किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/समन्वय/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in