ओडिशा : बालेश्वर व तिर्तोल विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान शुरु
ओडिशा : बालेश्वर व तिर्तोल विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान शुरु

ओडिशा : बालेश्वर व तिर्तोल विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान शुरु

भुवनेश्वर, 03 नवम्बर (हि.स.)। ओडिशा राज्य की दो विधानसभा सीटों बालेश्वर और तिर्तोल में उप चुनाव के लिए मंगलवार सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है । मतदान की प्रक्रिया शाम छह बजे तक चलेगी । दोनों सीटों में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए कुल 250 पुलिस अधिकारियों समेत 90 प्लाटून पुलिस बल तैनात किये जाएंगे । इसके अलावा सेंट्रल आर्मड पुलिस फोर्स के छह कंपनियों को भी तैनात किया गया है । सभी मतदान केन्द्रों को सेनेटाइज किया गया है तथा मतदान के दौरान भी केन्द्रों को बार बार सेनेटाइज किया जाएगा । पुलिंग कर्मचारियों को कोविड कीट प्रदान किया गया है । इसमें फेस मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स व पीपीई किट दिया गया है । इस बार बालेश्वर में 346 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जबकि 2019 के चुनाव में यहां 198 मतदान केन्द्र हुआ करते थे । इसी तरह तिर्तोल विधानसभा सीट में कुल 373 मतदान केन्द्र होंगे जबकि पिछले बार .हां 265 मतदान केन्द्र थे । पिछले चुनाव में प्रत्येक मतदान केन्द्रों में लगभग 15 सौ मतदाताओं की सूची होती थी लेकिन कोरोना के कारण इस बार प्रत्येक मतदान केन्द्र में एक हजार मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था की गई है ताकि भीड़ से बचा जा सके । मतदान केन्द्रों के बाहर आशा कर्मी हैं जो मतदाताओं के शरीर के तापमान की जांच कर रहे हैं । बालेश्वर के 86 मतदान केन्द्र तथा तिर्तोल के 155 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । हिन्दुस्थान समाचार/ समन्वय/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in