एयर इंडेक्स क्वालिटी सुधार में नगर निगम का प्रयोग, गाजियाबाद में सड़कों की धूल से बनेंगी इंटरलाॅकिंग टायल्स
एयर इंडेक्स क्वालिटी सुधार में नगर निगम का प्रयोग, गाजियाबाद में सड़कों की धूल से बनेंगी इंटरलाॅकिंग टायल्स

एयर इंडेक्स क्वालिटी सुधार में नगर निगम का प्रयोग, गाजियाबाद में सड़कों की धूल से बनेंगी इंटरलाॅकिंग टायल्स

गाजियाबाद, 30 सितम्बर (हि.स.)। अभी तक गाजियाबाद नगर निगम ने प्लास्टिक कचरे से सड़क बना रहा था लेकिन एयर क्वालिटी इंडेक्स सुधारने की नीयत से एक नया प्रयोग करने जा रहा है। जिसमें महानगर की सड़कों पर पड़ी रहने वाली धूल (डस्ट) को थैलों को एकत्र करके प्लांट पर ले जाया जाएगा जहां उससे इंटर लाॅकिंग टायल्स का निर्माण कराया जाएगा। इस अभिनव प्रयोग को लेकर नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवंर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने बुधवार को बताया कि इससे रोजाना नगर निगम 50 टन धूल का निस्तारण कर सकेगा। इससे निश्चित तौर पर एयर क्लाविटी इंडेक्स में सुधार आएगा। नगर आयुक्त ने बताया कि सड़क की धूल का निस्तारण करने के लिए एक नया प्रयोग नगर निगम दो अक्टूबर से करना जा रहा है। जिसमें सड़क पर पड़ी रहने वाली धूल को थैलों में भरा जाएगा और इसके बाद उसे फिर एक जगह एकत्र करके सीधे रेत मंडी ले जाया जाएगा जहां एक प्लांट तैयार किया जा रहा है। प्लांट पर धूल से उससे इंटरलाॅकिंग टायल्स बनाई जाएंगी। टायल्स का प्रयोग निगम महानगर में के बनने वाली सड़कों पर करेगा। उन्होंने बताया कि इस थैले को रेत का थैला (डस्ट बैग) नाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान पूरे महीने चलेगा और प्रथम चरण में सफाई कर्मियों को पांच हजार बैग दिए जाएंगे। प्रत्येक बैग की क्षमता पांच किलो धूल की है। इसमें सफाई कर्मियों के साथ साथ निगम के अधिकारी भी श्रमदान करेंगे। उन्होंने बताया कि सड़क पर जो धूल पड़ी मिलेगी उसे जोन वाइज बैग में भरा जाएगा और इसके बाद उन्हें रेत मंडी में पहुंचाया जाएगा। इसके बाद वहां पर प्लांट में इस धूल से इंटरलाॅकिंग टायल्स तैयार की जाएगी। पूरे निगम क्षेत्र में कुल दस हजार बैगों का इस्तेमाल किया जाएगा। प्लांट स्थल पर इन बैगों में से धूल खाली करके फिर चिन्हित जगह पर पहुंचा दिए जाएंगे और इसके बाद सुबह को फिर इनमे धूल भरकर प्लांट तक भेजी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार /फरमान अली ----hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in