एनएसयूआई के साथ बैठक में राहुल ने युवा कार्यकर्ताओं को किया प्रोत्साहित
एनएसयूआई के साथ बैठक में राहुल ने युवा कार्यकर्ताओं को किया प्रोत्साहित

एनएसयूआई के साथ बैठक में राहुल ने युवा कार्यकर्ताओं को किया प्रोत्साहित

नई दिल्ली, 15 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान में जारी सियासी उठापठक के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करते हुए आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार युवाओं को आगे बढ़ाने का काम करती रही है। राहुल में यह बात पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई के साथ बैठक में छात्र नेताओं को संबोधित करते हुए कही। राहुल गांधी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छात्र नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी नए विचारों को प्रोत्साहित करती रही है। उसी का नतीजा है कि पार्टी में लगातार नई ऊर्जा के साथ युवा जुड़ते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी इस कोशिश से युवा नेताओं के लिए नए मौकों के दरवाजे खुलेंगे। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सभी प्रकार की मीटिंग वर्चुअल स्तर पर हो रही है। ऐसे में राहुल गांधी भी कांग्रेस पार्टी का साथ यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के साथ बैठकों को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हैं। इसी क्रम में आज राहुल ने एनएसयूआई के छात्र नेताओं से संवाद किया। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in