एनएफएसए लाभार्थियों की सूची का विस्तार करने में नाकाम रही मोदी सरकार : राहुल गांधी
एनएफएसए लाभार्थियों की सूची का विस्तार करने में नाकाम रही मोदी सरकार : राहुल गांधी

एनएफएसए लाभार्थियों की सूची का विस्तार करने में नाकाम रही मोदी सरकार : राहुल गांधी

नई दिल्ली, 19 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के लाभार्थियों की सूची में विस्तार नहीं होने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही की वजह से लोगों को जरूरी राशन तक नहीं मिल पाया। राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, 'मोदी सरकार को एनएफएसए के लाभार्थियों की लिस्ट का विस्तार करना था लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। जनता को अपने हक़ का राशन नहीं मिला और इस समस्या ने त्रासदी का रूप ले लिया।' अपने इस ट्वीट के साथ राहुल ने एक समाचार का लिंक भी ट्विटर पर साझा किया। जिसमें सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों की सूची अपडेट नहीं करने की बात का ब्यौरा था। राहुल गांधी का कहना है कि सरकार की इस नाकाम की वजह से लाखों प्रवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश/ जितेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in