एक सितम्बर से गौविवि में शुरू होगा पाठदान
एक सितम्बर से गौविवि में शुरू होगा पाठदान

एक सितम्बर से गौविवि में शुरू होगा पाठदान

-शुरू होगी सेमेस्टर की परीक्षा, खुलेंगे छात्रावास गुवाहाटी, 08 अगस्त (हि.स.)। गौहाटी विश्वविद्यालय (गौविवि) में एक सितम्बर से नियमित पाठदान शुरू होने जा रहा है। इसके साथ सेमिस्टर की परीक्षाएं भी शुरू होने जा रही हैं। छात्रवासों को भी खोलने की तैयारी हो रही है। गौविवि की रजिस्ट्रार की ओर से जारी की गयी नोटिस में ये बातें बतायी गयी हैं, जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति की मोहर लगायी गई है। कोरोना संक्रमण के कारण विश्वविद्यालय के पाठदान को स्थगित कर दिया गया था। इसके चलते सेमिस्टर की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई थीं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालय ने यह फैसला लिया था। स्थिति सुधरने तक विश्वविद्यालय के नियमित पाठदान को बंद रखा गया था। इसकी जानकारी विश्वविद्यालय से जारी किये गये नोटिस में प्रकाशित की गई है। पिछले कई महीने बंद रहने के बाद एक सितम्बर से विश्वविद्यालय का नियमित पाठदान शुरू होने जा रहा है तथा छात्रावास भी खोल दिया जाएगा। इसके बाद 22 सितम्बर से स्नातक की परीक्षाएं शुरू किया जाएगा और 25 सितम्बर से स्नातकोत्तर की सभी परीक्षाएं शुरू की जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया है कि कोरोना से संबंधित सभी नियमों का पालन करते हुए विश्वविद्यालय को खोलने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने स्कूल, कॉलेजों को खोलने की बात घोषणा की थी जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है। विद्यार्थियों को इस बारे में अवगत कराया गया है। वहीं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने नियमित पाठदान व विद्यार्थियों की शैक्षणिक भविष्य पर अधिक ध्यान देने का आह्वान किया है। विश्वविद्यालय में पाठदान से पहले हॉस्टल, कक्षाओं, कार्यालय आदि सभी को सैनिटाइज करने के लिए विद्यार्थियों ने आह्वान किया है। हिन्दुस्थान समाचार /देबोजानी/अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in