एएमयू के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री मोदी को न्योता दिए जाने का स्वागत
एएमयू के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री मोदी को न्योता दिए जाने का स्वागत

एएमयू के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री मोदी को न्योता दिए जाने का स्वागत

अलीगढ़, 19 दिसम्बर (हि.स.)। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 22 दिसम्बर को प्रस्तावित शताब्दी समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विश्वविद्यालय बिरादरी के विभिन्न वर्गों ने स्वागत किया है। नरेन्द्र मोदी को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाने के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर के निर्णय का स्वागत करते हुए अमेरिका में रह रहे एएमयू के पूर्व छात्र, उद्यमी और लेखक डाक्टर फ्रैंक इस्लाम ने कहा है, ”प्रधानमंत्री को एएमयू के जरिए निमंत्रित किए जाने से लोगों को करीब लाने के लिए एक नई शुरुआत होगी। जब भी हम एकसाथ आते हैं, हम आश्चर्यजनक सफलता प्राप्त करते हैं।” उल्लेखनीय है कि अप्रवासी भारतीय फ्रैंक इस्लाम अमेरिका के बड़े व्यवसायी हैं और अपने परोपकारी कार्यों के लिए जाने जाते हैं। एएमयू अलीगढ़ के तरक्की के लिए भी वह हमेशा तत्पर रहते हैं और गाहे-बगाहे यूनिवर्सिटी को आर्थिक योगदान करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने प्रबन्धन विभाग को 12 करोड़ रुपये तथा जनसंचार विभाग के सभागार के लिए 1.25 करोड़ रुपये का दान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जाति-पाति और धर्म से ऊपर संपूर्ण देश के प्रधानमंत्री हैं। मुझे कुलपति प्रोफेसर मंसूर की उपलब्धि पर गर्व है, जिनके चार साल के कार्यालय में अमुवि विकास के पथ पर अग्रसर है। इसके साथ ही प्रोफेसर सलमा अहमद, प्रोफेसर राकेश भार्गव, प्रोफेसर अब्दुस सलाम, प्रोफेसर असफर अली खान, प्रोफेसर मोहम्मद रेहान समेत विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों ने प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है, ”शताब्दी समारोह हर प्रकार की राजनीति से ऊपर है।” उन्होंने संपूर्ण अलीग बिरादरी से शताब्दी समारोह को शानदार बनाने के लिए राजनीति से ऊपर उठकर एकजुटता दिखाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम सभी से अपील करते हैं कि वे गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती और सर सैयद दिवस की भांति राजनीति तथा हर प्रकार के मतभेद से ऊपर उठकर एएमयू के शताब्दी वर्ष का जश्न मनाएं। उल्लेखनीय है कि एएमयू के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने के लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से माननीय प्रधानमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को निमंत्रण भेजा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/कामरान/मोहम्मद शहजाद/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in