उप्र: चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,838 नए मामले, रिकवरी दर बढ़कर हुई 84.75 प्रतिशत
उप्र: चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,838 नए मामले, रिकवरी दर बढ़कर हुई 84.75 प्रतिशत

उप्र: चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,838 नए मामले, रिकवरी दर बढ़कर हुई 84.75 प्रतिशत

- सक्रिय मामलों की संख्या घटकर हुई 53,953,अब तक 97.76 लाख मरीज हुए स्वस्थ लखनऊ, 28 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,838 नए मामले सामने आए, वहीं इसी दौरान 5,382 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए। राज्य में विगत 18 सितम्बर से नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक बनी हुई है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि इस समय कोरोना के 53,953 सक्रिय मामले हैं। सक्रिय मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है। अब तक कुल 3,31,270 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। राज्य में संक्रमण के बाद कुल मौतों की संख्या 5,652 पहुंच गई है। इनमें बीते चौबीस घंटे में 58 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर वर्तमान में और बढ़कर 84.75 प्रतिशत हो गई है। कल यह 84.19 प्रतिशत थी। एक दिन में 1.51 लाख कोरोना नमूनों की हुई जांच उन्होंने बताया कि राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में रविवार को 1,51,822 कोरोना नमूनों की जांच की गई। वहीं अब तक कुल 97,76,894 कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी है। 2,762 पूल के जरिए 15,405 नमूनों की हुई जांच उन्होंने बताया कि रविवार को 2,762 पूल के जरिए 15,405 नमूनों की जांच की गई। इनमें 2,443 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई, जिसमें 371 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं 319 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई, जिसमें 46 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 26,770 मरीजों का होम आइसोलेशन में चल रहा इलाज उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में कुल सक्रिय मरीजों में से 26,770 लोग होम आइसोलेशन यानि घर पर रहकर इलाज की सुविधा का लाभ ले रहे हैं। वहीं 3,609 लोग निजी अस्पतालों और 127 लोग होटल में एल-1 प्लस की सेमिपेड फैसिलिटी सुविधा के तहत अपना इलाज करा रहे हैं। इनके अलावा शेष राज्य सरकार की एल-1, एल-2 व एल-3 की व्यवस्था के तहत सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। अभी तक कुल 2,08,993 लोग होम आइसोलेशन की सुविधा का लाभ ले चुके हैं। इनमें से 1,82,223 लोगों के इलाज का समय पूरा होने पर इन्हें डिस्चार्ज घोषित कर दिया गया है। 12.57 करोड़ लोगों के बीच पहुंची स्वास्थ्य टीमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचकर सर्वेश्रण कर रही हैं। अभी तक 1,23,661 इलाकों में 3,87,398 टीमों ने 2,53,35,093 करोड़ घरों का सर्वेक्षण किया है। इसके तहत 12,57,54,175 करोड़ से अधिक लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है। 6,264 बच्चों ने एक दिन में सरकारी अस्पतालों में लिया जन्म अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सरकारी अस्पतालों में प्रसव की सुविधाएं पहले की तरह मुहैया करायी जा रही हैं। 26 सितम्बर को प्रदेश में 6,264 शिशुओं ने सरकारी अस्पतालों में जन्म लिया। इनमें 6,051 नॉर्मल डिलीवरी और 213 सिजेरियन प्रसव हुए। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in