उप्र: कोरोना सर्वेक्षण अभियान में अब तक 12.94 करोड़ लोगों के बीच पहुंची स्वास्थ्य टीमें
उप्र: कोरोना सर्वेक्षण अभियान में अब तक 12.94 करोड़ लोगों के बीच पहुंची स्वास्थ्य टीमें

उप्र: कोरोना सर्वेक्षण अभियान में अब तक 12.94 करोड़ लोगों के बीच पहुंची स्वास्थ्य टीमें

- विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 11.75 लाख लोग चिह्नित लखनऊ, 12 जुलाई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश के सभी जनपदों में इस समय सर्वेक्षण अभियान तेजी से चल रहा है। इस दौरान अब तक विभिन्न टीमें 12.94 करोड़ लोगों के बीच पहुंची हैं, जिनमें से विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 11.75 लाख लोगों का चिह्नांकन किया जा चुका है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि विगत 02 जुलाई से मेरठ मण्डल के 06 जिलों में टीमें घर-घर जाकर लोगों से हालचाल ले रही हैं। इन जनपदों में आज इस अभियान का अन्तिम दिन है। वहीं प्रदेश के अन्य 17 मण्डलों में 05 जुलाई से शुरू हुआ यह अभियान 15 जुलाई तक चलेगा। जिस तरह पल्स पोलियो अभियान संचालित किया जाता है, उसी तरह यह कोविड का सर्वेक्षण अभियान चलाया जा रहा है। अगर कोई घर छूट जाएगा तो उसे एक दो दिन आगे बढ़कर पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि घर-घर किए जा रहे सर्वे के तहत कल तक के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 5,88,759 टीम दिवस के माध्यम से 2,51,94,708 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है। इनमें 12,94,35,139 लोग रहते हैं। इस दौरान टीमें लोगों का हालचाल पूछ रही हैं। अगर कोई को-मोरबिडिटी की अवस्था में है, डायबिटीज, किडनी, ब्लड प्रेशर, दिल का मरीज, हाइपरटेंशन आदि का मरीज है तो उनका ब्यौरा भी दर्ज किया जा रहा है। इनमें 8,48,593 लोग डायबिटीज, 2,38,238 लोग उच्च रक्तचाप, 18,018 कैंसर, 54,247 हृदय रोग और 16,879 किडनी की बीमारी से ग्रसित पाए गए हैं। इस तरह यह संख्या कुल 11,75,975 है। इन सभी को सावधान करते हुए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। इनसे कहा गया कि बेहद सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलें। अगर निकलना बेहद जरूरी तो सभी आवश्यक उपायों का पालन हर हाल में करें, जिससे वह संक्रमण की चपेट में नहीं आएं। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in