उप्र: अनलॉक में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 933 नए मामले
उप्र: अनलॉक में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 933 नए मामले

उप्र: अनलॉक में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 933 नए मामले

- राज्य में कोरोना के 8,718 सक्रिय मामले, अब तक 19,109 मरीज इलाज से हुये ठीक लखनऊ, 06 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में अनलॉक-2 में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। राज्य में कोरोना के नये मामलों की संख्या में बीते कुछ दिनों में काफी उछाल आ गया है। बीते चौबीस घंटों में संक्रमण के 933 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले रविवार को यह संख्या एक हजार से ऊपर पहुंच गई थी और 1,155 मामले सामने आए थे। इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा जांच के निर्देश दिए हैं, जिससे लोगों में संक्रमण का वक्त रहते पता चल सके और उसके फैलाव को रोका जा सके। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 75 जनपदों में 8,718 हो गई है। अब तक 19,109 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। इनमें बीते चौबीस घंटों में 348 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए। इसके अलावा अब तक प्रदेश में इस वायरस से 809 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें बीते चौबीस घंटों 24 लोगों की मौत हुई है। अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि प्रदेश में रविवार को 25,918 कोरोना नमूनों की विभिन्न प्रयोगशालाओं में जांच की गई है। वहीं आज अभी तक 24,186 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। पिछले तीन दिनों में कोरोना जांच नमूनों के औसत की बात करें तो यह 26,993 है। प्रदेश में अभी तक कुल 8,87,997 कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रयोगशालाओं में कोरोना जांच के आंकड़ों की बात करें तो अब तक राजधानी लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में 1,35,000, अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में 30,000, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान (आईएमएस) में 58,800, लाला लाजपत राय मेमोरियल (एलएलआरएम) मेडिकल कॉलेज, मेरठ में 60,000, संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) लखनऊ में 70,700, गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज स्थित क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) में 34,567 और इसी मेडिकल कॉलेज में 26,544, इटावा स्थित सैफई पीजीआई में 38,357, झांसी मेडिकल कॉलेज में 32,941 नमूनों की जांच की गई है। इसके अलावा अभी तक मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (एमएलएनएमसी) प्रयागराज में 38,829, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में 50,161, सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (एसएन मेडिकल कॉलेज) आगरा में 29,886, गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल (जीएसवीएम) मेडिकल कॉलेज कानपुर में 45,000, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स), नोएडा में 13,000, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) बरेली में 17,391, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल (एनआईबी) नोएडा में 36,900, भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईआईटीआर) में 16,443, बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पैलियोसाइंसेज (बीएसआईपी) में 11,800, केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई) में 13,478, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल नोएडा में 11,000 से अधिक और लखनऊ की निजी लैब आरएमएल मेहरोत्रा में 11,000 कोरोना नमूनों की जांच की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in