उपराष्ट्रपति ने कोरोना मरीजों की लाशों को श्मशान तक पहुंचाने वाले आरिफ की मौत पर जताया दुख
उपराष्ट्रपति ने कोरोना मरीजों की लाशों को श्मशान तक पहुंचाने वाले आरिफ की मौत पर जताया दुख

उपराष्ट्रपति ने कोरोना मरीजों की लाशों को श्मशान तक पहुंचाने वाले आरिफ की मौत पर जताया दुख

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कोरोना मरीजों की लाशों को श्मशान तक पहुंचाने वाले आरिफ खान की कोरोना से मौत पर दुख जताते हुए कहा कि ऐसे समर्पित नागरिक की मृत्यु समाज के लिए क्षति है। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को अपने शोक संदेश में कहा, कोविड महामारी के विरुद्ध अभियान के समर्पित योद्धा दिल्ली के आरिफ खान की मृत्यु के समाचार से दुखी हूं। महामारी के दिनों में अपनी एम्बुलेंस से आपने मृतकों की सम्मानपूर्वक अंत्येष्टि में सहायता की। ऐसे समर्पित नागरिक की मृत्यु समाज के लिए क्षति है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के सीलमपुर इलाके में रहने वाले आरिफ खान पिछले 25 साल से मुफ्त एंबुलेंस सेवा देने वाले शहीद भगत सिंह सेवा दल के साथ ड्राइवर के रूप में जुड़े थे। आरिफ मार्च से अब तक 200 से ज्यादा कोरोना मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के अलावा 100 से अधिक शवों को अंत्येष्टि के लिए श्मशान घाट पहुंचा चुके थे। इस दौरान वह खुद भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए और शनिवार को दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल में उनका निधन हो गया। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in