उपराष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्री निशंक को 'वातायन' पुरस्कार के लिए दी बधाई
उपराष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्री निशंक को 'वातायन' पुरस्कार के लिए दी बधाई

उपराष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्री निशंक को 'वातायन' पुरस्कार के लिए दी बधाई

नई दिल्ली, 22 नवम्बर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को साहित्य जगत में उनके योगदान के लिए 'वातायन लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार' से सम्मानित होने पर बधाई दी। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा, अपनी कविता और लेखन के माध्यम से साहित्य जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को प्रतिष्ठित 'वातायन लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है। मेरी हार्दिक बधाई और भावी लेखन के लिए शुभकामनाएं। लंदन के वातायन-ब्रिटेन संगठन द्वारा वातायन इंटरनेशनल अवार्ड्स कवियों, लेखकों और कलाकारों को उनके संबंधित क्षेत्रों में उनके अनुकरणीय कार्यों के लिए दिया जाता है। इससे पहले प्रसून जोशी, जावेद अख्तर जैसी कई नामचीन हस्तियों को उनके साहित्यिक योगदान के लिए वातायन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in