उत्तराखंडः वासुकीताल ट्रैक पर लापता हुए चारों ट्रैकर एसडीआरएफ को सुरक्षित मिले
उत्तराखंडः वासुकीताल ट्रैक पर लापता हुए चारों ट्रैकर एसडीआरएफ को सुरक्षित मिले

उत्तराखंडः वासुकीताल ट्रैक पर लापता हुए चारों ट्रैकर एसडीआरएफ को सुरक्षित मिले

- एसडीआरएफ टीम उन्हें साथ लेकर त्रियुगीनारायण की ओर लौटीं देहरादून, 16 जुलाई (हि.स.)। वासुकीताल-त्रियुगीनारायण ट्रैक पर लापता हुए चारों युवक गुरुवार शाम को एसडीआरएफ की सर्च टीम को मिल गए हैं। ये चारों युवक 13 जुलाई को केदारनाथ से वासुकीताल के लिए रवाना हुए थे। एसडीआरएफ की टीम उन्हें अपने साथ लेकर लेकर त्रियुगीनारायण की ओर आ रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बचाव में लगे एसडीआरएफ के जवानों को बधाई दी है। इनकी खोज में पांच रेस्क्यू टीम आज भी पूरे दिन विभिन्न ट्रैकों पर खोजबीन में जुटी रहीं। हालांकि लापता हुए युवकों का गुरुवार सुबह मोबाइल से संपर्क जरूर हुआ था लेकिन वे अपनी सही लोकेशन नहीं बता पाए। इनके पास स्मार्ट फोन भी नहीं थे, जिससे इनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही थी। इस पूरे ट्रैक पर घने जंगल होने से खोजने में दिक्कत आ रही थी। देहरादून निवासी हिमांशु और जितेंद्र भंडारी तथा नैनीताल निवासी मोहित भट्ट और जगदीश बिष्ट केदारनाथ दर्शन करने के बाद 13 जुलाई को बासुकीताल के लिए रवाना हुए थे। वह त्रियुगीनारायण नहीं पहुंच पाए तो 14 जुलाई को इनके साथी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। उसके बाद से ही इनकी खोजबीन की जा रही थी। बुधवार को हेलीकाप्टर से भी सर्च अभियान चलाया गया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था। गुरुवार को पांच रेस्क्यू टीमें जिसमें पुलिस, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ ही स्थानीय तोषी गांव के युवकों की पांच रेस्क्यू टीमों ने वासुकीताल-त्रियुगीनारायण ट्रैक, गौरीकुंड-खरक-वासुकीताल ट्रैक और तोषी के जंगलों मे पूरे दिन खोजबीन कीं। सुबह इन युवकों से मोबाइल पर रेस्क्यू टीम से संपर्क हुआ लेकिन ये युवक अपनी सही लोकेशन नहीं बता पाए। हालांकि उन्होंने अपने सकुशल होने की जानकारी फोन पर दी थी। युवकों से आग जलाने के लिए भी कहा गया था, ताकि पता चल सके लेकिन घने जंगल होने के कारण युवकों को खोजने में काफी दिक्कत आ रही थी। यह पूरा क्षेत्र काफी घने जंगलों वाला है, जो इनकी खोज में बाधा बन रहा था। इसके बावजूद आज शाम को रेस्क्यू टीम इन तक पहुंचने में कामयाब रही। जो उन्हें वहां से लेकर वापस आ रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लापता यात्रियों के जल्द रेस्क्यू करने के निर्देश दिये थे। फिलहाल उन्हें सुरक्षित रूप में मिलने के बाद त्रियुगीनारायण की ओर लाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बचाव में लगे एसडीआरएफ के जवानों को बधाई दी है। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in