उत्तराखंडः एक पखवाड़े बाद 24 घंटे में फिर मिले सर्वाधिक 1419 कोरोना संक्रमित
उत्तराखंडः एक पखवाड़े बाद 24 घंटे में फिर मिले सर्वाधिक 1419 कोरोना संक्रमित

उत्तराखंडः एक पखवाड़े बाद 24 घंटे में फिर मिले सर्वाधिक 1419 कोरोना संक्रमित

- संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की औसत दर गिरकर 80.59 प्रतिशत हुई - कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 51,481, एक्टिव केस 9,089 - राज्य में कोरोना संक्रमित मृतकों की कुल संख्या 652 हुई देहरादून, 04 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तराखंड में एक पखवाड़े बाद 24 घंटे के दौरान एक बार फिर कोरोना के 1419 सैम्पल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई और 4 मरीजों की मौत हो गई लेकिन इसी दौरान 392 मरीज स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 51,481 हो गईऔर राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 9,089 हो गई है। राज्य के कोविड 19 कंट्रोल रूम ने रविवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि आज राज्य के बागेश्वर जिले में 26, चमोली में 48, चंपावत में 30, देहरादून में 472, हरिद्वार में 164, नैनीताल में 89, पौड़ी 58, पिथौरागढ़ में 29, रुद्रप्रयाग में 30, टिहरी में 196, ऊधम सिंह नगर में 175 और उत्तरकाशी में 102 सैम्पल की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण मिला है। इस दौरान राज्य में 4 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 652 मरीजों की मौत हो चुकी है और 253 मरीज कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले ही राज्य से बाहर जा चुके हैं। उधर, राज्य में विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन 392 मरीजों को आज स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई। इनमें अल्मोड़ा जिले के 25, बागेश्वर के 1, चमोली के 17, देहरादून के 158, हरिद्वार के 28, नैनीताल के 46, पौड़ी के 22, रुद्रप्रयाग के 37, टिहरी के 18, ऊधम सिंह नगर के 20 और उत्तरकाशी के 20 मरीज हैं। इस तरह राज्य में फिलहाल 9,089 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाररत हैं। इनमें अल्मोड़ा जिले में 209, बागेश्वर में 124, चमोली में 279, चंपावत में 255, देहरादून में 2,771, हरिद्वार में 1,719, नैनीताल में 824, पौड़ी में 660, पिथौरागढ़ में 270, रुद्रप्रयाग में 162, टिहरी में 623, ऊधम सिंह नगर में 658 और उत्तरकाशी में 535 एक्टिव मरीज हैं। राज्य में आज 5,944 सैम्पल की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है, जबकि 7,373 सैम्पल आज जांच के लिए भेजे भी गए हैं। राज्य में अबतक कुल 6,64,251 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है और 14,275 सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्रक्रियाधीन है। राज्य में कोरोना मरीजों का डबलिंग रेट औसत घटकर 50.374.67 दिन हो गया। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की औसत दर गिर कर 80.59 प्रतिशत और अबतक जांचे गए सैम्पल के आधार पर कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों की औसत दर 7.19 प्रतिशत हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in