उत्तर भारत में अमृतसर-हिसार और नारनौल रहा सबसे ठंडा, पारा पहुंचा जमाव बिंदु पर
उत्तर भारत में अमृतसर-हिसार और नारनौल रहा सबसे ठंडा, पारा पहुंचा जमाव बिंदु पर

उत्तर भारत में अमृतसर-हिसार और नारनौल रहा सबसे ठंडा, पारा पहुंचा जमाव बिंदु पर

चंडीगढ, 16 दिसम्बर (हि.स.)। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद बर्फीली हवाओं के झोंको से मैदानी क्षेत्रों में हाड़ कपाऊ ठंड पड़ रही है। बर्फीली हवाओं से कई जिलों में पाला जमना शुरू हो गया है, जिससे कड़ाके की ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। आगामी तीन-चार दिनों में ठंड के प्रकोप के और ज्यादा बढ़ने की संभावना है। बुधवार को उत्तर भारत में हरियाणा का नारनौल व हिसार, पंजाब सूबे का अमृतसर सबसे ठंडा रहा। यहां पारा जमाव बिंदु के पास पहुंच गया है। हरियाणा व पंजाब के कई शहरों में पारा 05 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे लुढ़क गया। पंजाब के अमृतसर में ठंड का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला, यहां न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किय गया जबकि हरियाणा के नारनौल में 3.4 डिग्री सेल्सियस और हिसार में 4.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पहाड़ों की ओर से आने वाली बर्फीली हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आई है। इन हवाओं की दिशा और गति अगले तीन-चार दिनों तक यानी इस सप्ताह के आखिर जारी रहेगी, जिससे पारा के और नीचे लुढ़कने की संभावना है। अगले चार-पांच दिनों कड़ाके की ठंड से नहीं मिलेगी निजात- वर्तमान मौसम परिदृश्य और संभावित मौसमी रुझानों के आधार पर स्काईमेट के मौसम विशेषज्ञों का आकलन है कि हरियाणा व पंजाब सूबे के कुछ शहरों में पाला यानी ग्राउंड फ़्रोस्ट भी देखने को मिल सकता है। अगले चार-पांच दिनों तक उत्तर भारत के पहाड़ों पर कोई सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ नहीं आने वाला है जिससे उत्तरी सर्द हवाओं की राह में कोई रोड़ा नहीं होगा यानि भीषण सर्दी से राहत से फिलहाल कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। कोल्ड-डे कंडीशन के हालात- मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि हरियाणा के कुछ भागों में 12 दिसम्बर के आसपास हल्की हुई थी। उसके बाद से राज्य के सभी भागों में मौसम शुष्क है, लेकिन नमी बढ़ने के साथ हवा की गति कम हुई है। इसके प्रभाव से हरियाणा के अधिकांश भागों में विशेषकर उत्तरी तथा मध्य जिलों में पिछले दो-तीन दिन घना कोहरा छाया रहा। घने कोहरे के कारण दिन के तापमान सामान्य से काफी कम बने हुए हैं। कई भागों में कोल्ड-डे कंडीशन चल रही है। यानी के दिन बहुत ठंडा है। कोल्ड-डे कंडीशन का मतलब है कि जब अधिकतम तापमान 16 डिग्री या उससे कम है तो कोल्ड-डे कंडीशन बनती है। कई भागों में अगले दो दिनों तक रहेगा घना कोहरा अगले दो दिनों तक कई भागों में घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। इस सप्ताह न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट होने की संभावना है, जिसके कारण पंचकुला, अंबाला, करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, हिसार, सिरसा, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, झज्जर, पलवल, नारनौल समेत हरियाणा के अधिकांश जिलों में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/वेदपाल/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in