इलाहाबाद हाई कोर्ट के 28 एडिशनल जजों को स्थायी जज बनाने का आदेश जारी
इलाहाबाद हाई कोर्ट के 28 एडिशनल जजों को स्थायी जज बनाने का आदेश जारी

इलाहाबाद हाई कोर्ट के 28 एडिशनल जजों को स्थायी जज बनाने का आदेश जारी

नई दिल्ली, 17 नवम्बर (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के 28 एडिशनल जजों को स्थायी जज के रूप में नियुक्त करने का आदेश दिया है। इन सभी जजों को 22 नवम्बर, 2018 को एडिशनल जज के रूप में नियुक्त किया गया था। राष्ट्रपति ने जिन एडिशनल जजों को स्थायी जजों के रूप में नियुक्त किया है, उनमें जस्टिस प्रकाश पडिया, जस्टिस आलोक माथुर, जस्टिस पंकज भाटिया, जस्टिस सौरभ लावणिया, जस्टिस विवेक वर्मा, जस्टिस संजय कुमार सिंह, जस्टिस पीयूष अग्रवाल, जस्टिस सौरभ श्याम शमशेरी, जस्टिस जसप्रीत सिंह, जस्टिस राजीव सिंह, जस्टिस मंजू रानी माथुर, जस्टिस करुणेश सिंह पंवार, जस्टिस डॉ. योगेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, जस्टिस मनीष माथुर, जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल, जस्टिस राम कृष्ण गौतम, जस्टिस उमेश कुमार, जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, जस्टिस अनिल कुमार नवम, जस्टिस राजेन्द्र कुमार चतुर्थ, जस्टिस मोहम्मद फैज आलम खान, जस्टिस विकास कुमार श्रीवास्तव, जस्टिस वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, जस्टिस सुरेश कुमार गुप्ता, जस्टिस सुश्री घांडीकोटा श्रीदेवी, जस्टिस नरेन्द्र कुमार जौहरी, जस्टिस राज बीर सिंह और जस्टिस अजीत सिंह। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in