इंद्रेश कुमार करेंगे सिंधु दर्शन महोत्सव का नेतृत्व
इंद्रेश कुमार करेंगे सिंधु दर्शन महोत्सव का नेतृत्व

इंद्रेश कुमार करेंगे सिंधु दर्शन महोत्सव का नेतृत्व

नई दिल्ली, 30 सितम्बर (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता डाॅ. विजय जौली ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार के नेतृत्व में 24वां सिंधु दर्शन महोत्सव, लेह में 1 से 5 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। डाॅ. जौली ने बुधवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि कोरोना महामारी के चलते देश के विभिन्न राज्यों से सीमित संख्या में 130 नागरिक लेह स्थित सिंधु नदी में स्नान व पूजा करेंगे। उन्होंने बताया कि गुरुवार (1 अक्टूबर) को इंद्रेश कुमार सिंधु दर्शन यात्रा समिति के स्वयंसेवकों के संग लेह शहर स्थित बौद्ध संकर गोम्पा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। लेह में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तैनात भारतीय सैनिकों का उत्साह व मनोबल बढ़ाने के लिए इंद्रेश कुमार के नेतृत्व में 3000 मिठाई के डिब्बे भी वितरित किये जायेंगे। डाॅ. जौली ने बताया कि भारतीय विशेष सीमा बल शहीद सैनिक नइमा तेजजिंन को लेह (लद्दाख) में इंद्रेश कुमार समेत सिंधु दर्शन महोत्सव के कार्यकर्ता श्रद्धांजलि देंगे। डाॅ. जौली इस वर्ष स्वयं लेह में आयोजित सभी कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/पवन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in