इंडियन नर्सिंग काउंसिल के पूर्व सदस्य को ईडी ने किया गिरफ्तार
इंडियन नर्सिंग काउंसिल के पूर्व सदस्य को ईडी ने किया गिरफ्तार

इंडियन नर्सिंग काउंसिल के पूर्व सदस्य को ईडी ने किया गिरफ्तार

दिनेश सैनी जयपुर, 05 सितम्बर (हि.स.)। प्रर्वतन निदेशायल (ईडी) ने इंडियन नर्सिंग काउंसिल के पूर्व सदस्य को शनिवार गिरफ्तार किया है। प्रर्वतन निदेशायल (ईडी) के अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत महेश चंद शर्मा और उसके बेटे मोहित शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। उन पर ईडी की जांच में सहयोग नहीं करने और पूछताछ के लिए बुलाने पर पेश नहीं होने का आरोप था। भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी) ने 29 अगस्त 2013 को महेश चन्द्र को एक अस्पताल के लिए 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरों ने आरोपित के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज किया था। उस दौरान भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरों की ओर से पेश 3900 से ज्यादा पेज के चालान में बताया था कि 28 साल की नौकरी में शर्मा ने 44 लाख का वेतन पाया और 14 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जमा कर ली। भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के अनुसार यह तमाम संपत्ति अर्जित आय से 372.18 फीसदी ज्यादा है। भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो की जांच में शर्मा और उसके परिवार की राज्य के 26 नर्सिंग कॉलेजों में पार्टनरशिप का खुलासा हुआ था। इसके बाद प्रर्वतन निदेशायल (ईडी) ने भी इस मामले में जांच शुरू की थी। प्रर्वतन निदेशायल (ईडी) को अपनी जांच में शर्मा के पास से 25 करोड़ की प्रोपर्टी के कागज मिले हैं और इसके अलावा भी प्रर्वतन निदेशायल (ईडी) को संदेह है कि महेश चंद्र शर्मा के पास 100 करोड़ की प्रोपर्टी और हो सकती है। लेकिन शर्मा जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे इसलिए नान-कॉपरेशन के चलते अब शर्मा और उनके पुत्र मोहित शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in