आतंकियों से लोहा लेते हुए मधेपुरा का आशुतोष हुआ शहीद
आतंकियों से लोहा लेते हुए मधेपुरा का आशुतोष हुआ शहीद

आतंकियों से लोहा लेते हुए मधेपुरा का आशुतोष हुआ शहीद

मधेपुरा, 09 नवम्बर (हि.स.) मधेपुरा का लाल आशुतोष कुमार रविवार को जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। आशुतोष अपने घर के इकलौते पुत्र थे। जून 2018 में घर से बगावत कर सेना में जाने वाले आशुतोष पर आज पूरा देश फक्र महसूस कर रहा है। शहीद आशुतोष घैलाढ़ प्रखण्ड अंतर्गत प्रमानपुर के जागीर टोला के रहने वाले थे। आशुतोष जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में ड्यूटी के दौरान घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे आतंकी को ढेर करते हुए खुद शहीद हो गए। आशुतोष अभी छठ में घर आने वाले थे। शहीद के पिता रविन्द्र भारती ने बताया कि बेटे के जाने से गम में तो हूं लेकिन देश के लिए उसका शहीद होना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि घर में जिद्द करके वो एनडीए में गया था। सेना में जाने के लिए उसे इतना जुनून सवार था कि उसने एक नहीं दो दो बार एनडीए का फॉर्म भर दिया था। हालांकि उनका चयन पहली ही बार में हो गया था। अभी करीब एक वर्ष पूर्व उनका प्रमोशन हुआ जिसके बाद वो कैप्टन बनाये गए थे। सैनिक स्कूल भुनेश्वर से पढ़ाई करने वाले आशुतोष शुरू से मेधावी रहे थे। 12वीं पास करने के बाद आशुतोष ने एक साथ मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा पास की थी। आशुतोष के शहीद होने की खबर मिलने के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। घर में मातमी सन्नाटा पसरा है। मां और बहन बार-बार बेसुध हो जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रशांत/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in