आज उत्तर बंगाल के दौरे पर हैं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, करेंगे सांगठनिक बैठक
आज उत्तर बंगाल के दौरे पर हैं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, करेंगे सांगठनिक बैठक

आज उत्तर बंगाल के दौरे पर हैं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, करेंगे सांगठनिक बैठक

कोलकाता, 19 अक्टूबर (हि.स.)। 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल राजनीति का अखाड़ा बनने जा रहा है। दुर्गा पूजा के जरिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सोमवार को उत्तर बंगाल के सिलिगुड़ी के दौरे पर हैं। वे यहां अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले संगठन के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक नड्डा के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, उपाध्यक्ष मुकुल रॉय एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता सांगठनिक बैठक में बूथ और जिलास्तर प्रमुखों के साथ संवाद करेंगे और इस दौरान चुनावी रणनीति तैयार की जाएगी। इस बैठक के लिए कैलाश विजयवर्गीय, मुकुल राय एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता रविवार को ही उत्तर बंगाल पहुंच गए थे। उल्लेखनीय है कि दुर्गा पूजा से पहले उत्तर बंगाल के दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आने वाले थे लेकिन शाह का पूर्व निर्धारित उत्तर बंगाल दौरा कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। उनकी जगह नड्डा आ रहे हैं। उत्तर बंगाल के जिलों पर भाजपा की विशेष नजर है। इस क्षेत्र में विधानसभा की 54 सीटें हैं और आठ जिलों में प्रत्येक में करीब 300 मतदान केंद्र हैं। इससे पहले पिछले साल लोकसभा चुनाव में उत्तर बंगाल में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया था और अधिकतर सीटें जीतने में कामयाब रही थीं। ममता बनर्जी भी अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने के लिए इस क्षेत्र में कई बार आ चुकी हैं और लोगों से संवाद कर चुकी हैं। 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा अपनी बढ़त इस क्षेत्र में बरकरार रखना चाहती है। इसीलिए जेपी नड्डा का दौरा काफी महत्वपूर्ण है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in