आईएस संदिग्ध अब्दुल युसूफ खान आठ दिनों की पुलिस रिमांड पर
आईएस संदिग्ध अब्दुल युसूफ खान आठ दिनों की पुलिस रिमांड पर

आईएस संदिग्ध अब्दुल युसूफ खान आठ दिनों की पुलिस रिमांड पर

नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आईएस संदिग्ध अब्दुल युसूफ खान को आठ दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। युसूफ को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली के धौला कुंआ से कल रात एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने युसूफ को धौला कुंआ और करोलबाग के बीच रिज रोड पर आर्मी पब्लिक स्कूल के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने युसूफ के पास से दो आईईडी और एक पिस्तौल बरामद किया है। एनकाउंटर के बाद युसूफ को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसका एक साथी भागने में सफल रहा। दिल्ली पुलिस के मुताबिक युसूफ राम मंदिर के निर्माण को लेकर वह दिल्ली और उत्तरप्रदेश में बड़ा धमाका करना चाहता था। युसूफ यूपी के बलरामपुर का रहनेवाला है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक युसूफ ने कई स्थानों की रेकी की थी। दिल्ली के कुछ लोग भी युसूफ को संसाधन मुहैया करा रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in