आंप्र के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
आंप्र के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

आंप्र के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (हि.स.) । आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाली एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि जगनमोहन रेड्डी ने सुप्रीम कोर्ट के एक वरिष्ठ जज और आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जजों के खिलाफ चीफ जस्टिस को पत्र लिखा है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि जगनमोहन रेड्डी ने पत्र को प्रेस कांफ्रेंस के ज़रिए सार्वजनिक भी करवाया। याचिका वकील सुनील सिंह ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि जगनमोहन रेड्डी का आचरण संविधान के विरुद्ध, संदेहास्पद और अवमाननापूर्ण है। याचिका में कहा गया है कि न्यायपालिका पर लोगों का भरोसा खतरे में है। इसे लेकर मीडिया में चर्चा चलेगी और न्यायपालिका की छवि को खराब करने की कोशिश की जाएगी। याचिका में कहा गया है कि उच्चतर न्यायपालिका के खिलाफ कोई भी शिकायत संसद या राज्य विधानसभाओं में की जाती है, प्रेस कांफ्रेंस के जरिये नहीं। न्यायपालिका को संवैधानिक सुरक्षा इसलिए मिली है कि वो भयमुक्त होकर काम करे। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री न्यायपालिका का सम्मान करने के लिए बाध्य हैं लेकिन उन्होंने गैरजिम्मेदाराना बयान देकर न्यायपालिका की गरिमा गिराने का काम किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in