अवंतीपोरा के जंगलों में सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने को किया ध्वस्त
अवंतीपोरा के जंगलों में सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने को किया ध्वस्त

अवंतीपोरा के जंगलों में सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने को किया ध्वस्त

अवंतीपोरा, 17 सितम्बर (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में जंगल के साथ सटी एक नर्सरी में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ कर उसे ध्वस्त कर दिया। इस आतंकी ठिकाने से सुरक्षाबलों को विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। यह सामग्री आतंकी सगठंन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की थी। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को गुरुवार को गडीखल गांव में आतंकी ठिकाने होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर सेना की 42 आरआर, पुलिस और सीआरपीएफ की 130वीं वाहिनी के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया। तलाशी के दौरान जवानों का ध्यान गांव के बाहरी छोर पर जंगल के साथ सटी हुई एक नर्सरी पर गया। जवानों ने इस नर्सरी के विभिन्न हिस्सों की गहन तलाशी ली। सुरक्षाबलों को वहां एक भूमिगत आतंकी ठिकाना मिला। यह ठिकाना जैश.ए.मोहम्मद के आतंकियों का था। इस ठिकाने से सुरक्षाबलों को 250-250 लीटर की प्लास्टिक की दो टंकियां बरामद हुईं। इन टंकियों में से एक में उच्च क्षमता वाले जिलेटिन की 416 छड़ें और दूसरी टंकी में 50 डेटोनेटर रखे थे। सुरक्षाबलों ने तुरन्त बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया और उनकी मदद से आतंकी ठिकाना और डेटोनेटर मौके पर ही सुरक्षित तरीके से ध्वस्त कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in