अमीरात के दूतावास ने सोने की तस्करी के मामले की जांच शुरु की
अमीरात के दूतावास ने सोने की तस्करी के मामले की जांच शुरु की

अमीरात के दूतावास ने सोने की तस्करी के मामले की जांच शुरु की

नई दिल्ली, 07 जुलाई (हि.स.)। संयुक्त अरब अमीरात के दूतावास ने तिरुवनंतपुरम स्थित अपने वाणिज्य दूतावास के जरिए सोने की तस्करी किए जाने के मामले की जांच शुरू कर दी है। दूतावास के अनुसार जिन लोगों ने यह बड़ा अपराध किया है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। दूतावास ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह मामला केवल एक अपराध ही नहीं है बल्कि अमीरात के राजनयिक मिशन की छवि को धूमिल करने का प्रयास भी है। दूतावास ने मामले की जांच में भारतीय एजेंसियों को सहयोग देने की बात भी कही है। भारत में अमीरात के राजदूत डॉ. अहमद अब्दुल रहमान अल बन्ना ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस घटना के संदर्भ में गिरफ्तार व्यक्ति का शरिथ को वाणिज्य दूतावास की नौकरी से पहले ही निकाला जा चुका था। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस व्यक्ति ने वाणिज्य दूतावास के नाम का दुरुपयोग कर वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की जांच में लगी भारतीय एजेंसियों पर पूरा भरोसा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जांच में वाणिज्य दूतावास पूरी तरह पाक-साफ साबित होगा। उल्लेखनीय है कि तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक कार्गो से 15 करोड़ रुपये मूल्य का 30 कि. ग्रा. सोना बरामद किया था। यह कार्गो वाणिज्य दूतावास के नाम पर भेजा गया था। अधिकारियों ने कार्गो लेने आए एक व्यक्ति शरिथ को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उसने एक महिला स्वपन्ना सुरेश का नाम उजागर किया था जो पहले वहां कार्यरत रह चुकी थी। यह महिला सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित एक उपक्रम में कार्यरत थी। मामले का पर्दाफाश होने के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुफल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in