अब ऑनलाइन मिल सकेंगे जवादु पहाड़ियों के उत्पादन
अब ऑनलाइन मिल सकेंगे जवादु पहाड़ियों के उत्पादन

अब ऑनलाइन मिल सकेंगे जवादु पहाड़ियों के उत्पादन

तिरुवन्नामलाई, 30 सितम्बर (हि.स.)। अब आदिवासी बस्तियों से शुद्ध शहद या छोटे बाजरा सहित अन्य कृषि उपज खरीदने के लिए लोगों को जवाधु हिल्स का सफर नहीं करना होगा। जवाधु हिल्स डिवैन प्यूर के ब्रांड के नाम से यह उत्पादन तमिलनाडु राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (टीएनएसआरएलएम) लोगों के घर तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। इन उत्पादों को अब आप ई वाणिज्य की वेबसाइटों पर आर्डर दे कर घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। प्राेजेक्ट आफिसर वे जान्सन का कहना है कि छोटे बाजरा, आंवला, इमली, शहद और अन्य कृषि उपज के उत्पादन में लगभग 12,795 परिवार लगे हुए हैं। यहां सालाना 12,400 टन छोटा बाजरा, 90 टन इमली, 22 टन शहद का उत्पादन होता है। पहले मध्यम वर्गीय लोग इनके उत्पादकों को खरीदते थे लेकिन आदिवासियों को बहुत कम राशि मिलती थी। कुछ महीने पहले ही तिरुवन्नामलाई के जिलाधिकारी केएस कंदसामी ने जवाधु हिल्स ट्रैबल फार्मर प्रोड्य़ूस कंपनी को प्रारंभ किया था। अब आदिवासी अपने उत्पादनों को इस कंपनी के माध्यम से बेच रहे हैं। ब्लाक समन्वयक एम. कुमरेसन का कहना है कि पहले प्लास्टिक पैकेट में बेच रहे थे लेकिन अब नवीन पैकेजिंग सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है। अब प्रमुख सुपर मार्केट और आर्गेनिक सामनों की दुकानों पर यह उत्पादन उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि अब लोग कंपनी की बेवसाइट पर आर्डर कर सकते हैं। जिलाधिकारी केएस कंदसामी ने कहा है कि इस मिशन का मुख्य उद्देश्य उत्पादकों को अधिक लाभ देने के लिए बेहतर उपज का विपणन करना है। लाभ की राशि कंपनी में ही रहेगी और ऑफ सीजन के दौरान किसान इस्तेमाल कर सकेंगे। हिन्दुस्थान समचार/वि.एम/य.म-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in