अफगान शांति प्रक्रिया के मुख्य वार्ताकार अब्दुल्ला अब्दुल्ला पहुंचे दिल्ली
अफगान शांति प्रक्रिया के मुख्य वार्ताकार अब्दुल्ला अब्दुल्ला पहुंचे दिल्ली

अफगान शांति प्रक्रिया के मुख्य वार्ताकार अब्दुल्ला अब्दुल्ला पहुंचे दिल्ली

नई दिल्ली, 06 अक्टूबर (हि.स.) । अफगानिस्तान के भीतर तालिबान के साथ शांति वार्ता में प्रमुख भूमिका निभा रहे अब्दुल्ला अब्दुल्ला मंगलवार को पांच दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे। उनका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मिलने का कार्यक्रम है। अब्दुल्ला भारत सरकार के अनुरोध पर अफगान शांति प्रक्रिया में क्षेत्रीय सहमति और सहयोग के लिए एक प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां आए हैं। अब्दुल्ला अफगानिस्तान राष्ट्रीय सुलह परिषद (एचसीएनआर) के अध्यक्ष हैं। वह भारत में कतर के दोहा में तालिबान और अफगान सरकार के बीच जारी सुलह प्रक्रिया के बारे में विचार साझा करने आए हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि वह यहां आधिकारिक यात्रा पर आए हैं। अपनी यात्रा के दौरान वह भारत के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। उनके साथ वह अफगान शांति प्रक्रिया और द्विपक्षीय संबंधों को लेकर विचार साझा करेंगे। इससे पहले वह पाकिस्तान की भी यात्रा कर चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in