अंबानी परिवार ने उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड कर्मचारियों के वेतन के लिए दिये पांच करोड़ रुपये
अंबानी परिवार ने उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड कर्मचारियों के वेतन के लिए दिये पांच करोड़ रुपये

अंबानी परिवार ने उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड कर्मचारियों के वेतन के लिए दिये पांच करोड़ रुपये

कोरोना संकट काल में देवस्थानम बोर्ड को हुई आर्थिक क्षति को देखते हुए दिया दान बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी के अनुरोध पर अनंत अंबानी ने दी धनराशि देहरादून/गोपेश्वर, 07 अक्टूबर (हि.स.)। प्रसिद्ध उद्योगपति रिलायंस समूह के मुखिया मुकेश अंबानी के सुपुत्र एवं बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व सदस्य अनंत अंबानी ने कोरोना काल के दौरान आर्थिक हालात बिगड़ने पर उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् बोर्ड के कर्मचारियों के वेतन के लिए पांच करोड़ की धनराशि दान दी है। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह ने बुधवार को यहां बताया कि मुकेश अंबानी सहित अंबानी परिवार की श्रीबदरीनाथ एवं केदारनाथ सहित चारों धामों में अपार आस्था सर्वविदित है। पहले भी उनके द्वारा करोड़ों रुपये का दान श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ धाम को दिया जाता रहा है। बीडी सिंह के अनुसार कोरोना महामारी से इस यात्रा वर्ष में देवस्थानम् बोर्ड की आर्थिकी भी प्रभावित हुई है, लिहाजा उन्होंने कर्मचारियों के वेतन के लिए अनंत अंबानी से अनुरोध किया था। यह अनुरोध तुरंत स्वीकार कर अंबानी परिवार ने पांच करोड़ रुपये कर्मचारियों के वेतन के लिए देवस्थानम बोर्ड को दान स्वरूप दिया है। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़ ने बताया कि देवस्थानम् बोर्ड कर्मचारियों ने उद्योगपति अनंत अंबानी सहित प्रदेश सरकार तथा देवस्थानम् बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन तथा अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह के प्रति अपना आभार जताया है। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in