yediyurappa39s-daughter-said-my-father-must-have-decided-to-step-down-last-night
yediyurappa39s-daughter-said-my-father-must-have-decided-to-step-down-last-night

येदियुरप्पा की बेटी ने कहा, मेरे पिता ने कल रात पद छोड़ने का फैसला किया होगा

बेंगलुरु, 26 जुलाई (आईएएनएस)। कर्नाटक के निवर्तमान मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा की बड़ी बेटी एस. वाई. अरुणादेवी ने सोमवार को कहा कि उनके पिता ने रविवार की रात सोने से पहले ही यह फैसला लिया होगा। अरुणादेवी, जो अखिल भारत वीरशैव-लिंगायत महासभा की महिला विंग की अध्यक्ष भी हैं, ने संवाददाताओं से कहा कि उनके पिता हमेशा एक आवेगी निर्णय-निर्माता रहे हैं और अपने फैसलों पर कायम रहते हैं। उन्होंने कहा, हममें से कोई (येदियुरप्पा के बच्चे) भी इस बात से अवगत नहीं था कि वह दो साल की सालगिरह के सम्मेलन के दौरान क्या संदेश देना चाहते हैं। यह हम सभी के लिए एक आश्चर्य की तरह था। वह निर्णय उसी क्षण या शायद रविवार की रात को सोने से पहले ले लिया होगा। अरुणादेवी ने यह भी कहा कि किसी की ओर से ऐसा कोई संदेश नहीं आया है कि उनसे इस्तीफा मांगा जाए। उन्होंने कहा कि अपने पिता के स्वभाव के चलते वह सार्वजनिक जीवन नहीं छोड़ेगी और उसी स्थान पर काम करती रहेगी। अरुणादेवी ने कहा, मुझे नहीं लगता कि मेरे पिता जैसे दुर्लभ लोग कभी भी राजनीतिक रूप से या अन्यथा सेवानिवृत्त होने के बारे में सोच सकते हैं। अगर मैं उनके बारे में बताऊं तो वह अक्सर कहते रहते हैं कि उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि भाजपा 2023 में कर्नाटक में सत्ता बरकरार रखे। मुझे उन पर और उनकी दूर²ष्टि पर विश्वास है। --आईएएनएस एकेके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in