yashwant-sinha-claims-commission-will-not-conduct-elections-to-remove-mamata-from-the-post-of-chief-minister
yashwant-sinha-claims-commission-will-not-conduct-elections-to-remove-mamata-from-the-post-of-chief-minister

यशवंत सिन्हा का दावा: ममता को मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए चुनाव नहीं कराएगा आयोग

कोलकाता, 05 जून (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा ने दावा किया है कि ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ मिलकर साजिश रची जा रही है। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट के जरिए दावा किया है कि आगामी छह महीने तक किसी तरह का कोई चुनाव नहीं कराने की योजना बनाई जा रही है ताकि ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री पद से हटाया जा सके। शनिवार को उन्होंने ट्वीट किया है। इसमें लिखा है कि मुझे पता चला है कि चुनाव आयोग आगामी कई महीने तक चुनाव नहीं कराएगा ताकि छह महीने तक ममता बनर्जी विधानसभा में प्रवेश न कर सकें। उल्लेखनीय है कि यशवंत सिन्हा ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर ममता बनर्जी की पार्टी ज्वाइन कर ली थी। उसके बाद से पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेवारी सौंपी है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in